मऊ :
मूर्ति विसर्जन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायज।।
।। देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक : प्रचलित नवरात्र पर्व तथा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत शांति,सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में आज 4 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी द्वारा थाना दोहरीघाट क्षेत्रार्न्तगत घाघरा नदी के रामघाट पर भ्रमण कर मूर्ति विसर्जन को लेकर सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान नाव वालों से वार्ता तथा लाइफ जैकेट इत्यादि कर निरीक्षण किया गया तथा इस अवसर पर दर्शनार्थियों की संख्या एवं अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुये सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही साथ मूर्तियों के जाने वाले रुट का भी निरीक्षण कर डीजे वाहनों को पार्क कराने के सम्बन्ध में सर्वसम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।_