शुक्रवार, 4 अक्तूबर 2024

मऊ :प्रभारी मंत्री ने चौपाल लगाकर सरकार की योजनाएं गिनाई।||Mau:The minister in charge held a meeting and listed the government's schemes.||

शेयर करें:
मऊ :
प्रभारी मंत्री ने चौपाल लगाकर सरकार की योजनाएं गिनाई।
 मंत्री ने सर्वे कराकर वंचित पात्रों को आवास देने का दिया निर्देश।
।। प्रमोद कुमार तिवारी।।
दो टूक : मऊ जनपद के कोपागंज ब्लाक क्षेत्र के खुखुनदवा गांव में गुरुवार को आयोजित जन चौपाल के माध्यम से स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और समस्याओं को लेकर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। देर शाम को आयोजित चौपाल के दौरान प्रभारी मंत्री ने सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देते हुए अधिक से अधिक पात्र लोगों को योजनाओं से जुड़ने को कहा।  चौपाल में डीएम एसपी ,सीडीओ सहित विभागों के कई अधिकारी भी मौजूद थे ।                      कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री ने पीएम आवास योजना के तहत चार विकलांग लाभार्थियों को आवास  की चाभी देकर उन्हें गृह प्रवेश कराया । चौपाल में मंत्री ने गांव में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योजना के तहत आवासों के लाभार्थियों की संख्या की जानकारी ली। कहा कि आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थी होने के बाद भी जो योजना से वंचित हैं उन्हें ऑनलाइन आवेदन किए जाने के साथ आवास देने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। चौपाल के दौरान प्रभारी मंत्री ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि पूरे गांव का सर्वे कर उसकी सूची तैयार करें और जो पात्र लाभार्थी हैं उनको आवास उपलब्ध कराए। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जो लाभार्थी छूट गए हैं उनकी सूची तैयार कर उनको शौचालय उपलब्ध कराया जाएगा । चौपाल में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से प्रभारी मंत्री ने दस गर्भवती महिलाओं को फल और पुष्टाहार भेंट कर गोद भराई की रश्म कराई। चौपाल में जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय , खंड विकास अधिकारी ओम प्रकाश सिंह , भाजपा जिला अध्यक्ष नूपुर अग्रवाल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रवीण राय, सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।