मऊ :
करीब एक माह से पंचायत भवन पर नही आ रही पंचायत सहायिका।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकर नगर पंचायत भवन पर करीब एक माह से पंचायत सहायिका के न आने से ग्रामीणों को पंचायत भवन से मिलने वाली सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है। जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
पूरा मामला कटेहरी विकासखंड के नशेड़ी ग्राम सभा का है। पंचायत भवन पर तैनात पंचायत सहायिका आरती कन्नौजिया करीब एक माह से पंचायत भवन पर नहीं आ रही है जिससे ग्राम सभा के ग्रामीणों की जरूरत की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। पंचायत भवन पर मिलने वाली सुविधा उपलब्ध न मिलने से ग्रामीण भी परेशान है जिन्हें बाहर का दुकानों का सहारा लेना पड़ रहा है।
ग्राम प्रधान रामचरण से जब इस विषय पर वार्ता की गई तो उनके द्वारा बताया गया की पंचायत सहायिका की शादी भीटी ब्लाक के बथुआ चन्दौका गांव में हुई है वह अपने ससुराल गई हुई है जिसके कारण अभी पंचायत भवन पर नहीं आ रही है।आपको बता दे सरकार की मंशा थी कि पंचायत भवन के बन जाने के बाद ग्राम सभा के लोगों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, भूमि संबंधित दाखिल-खारिज, लगान रसीद समेत भूमि से संबंधित अन्य कार्य, पेंशन योजना, आय व जाति प्रमाणपत्र के अलावा जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र समेत अन्य सरकारी सुविधाएं पंचायत भवन में ही ग्रामीणों को मिलेगी। लेकिन पंचायत भवन पर पंचायत सहायक के न आने पर सभी काम ठप पड़ा हुआ है।