मंगलवार, 1 अक्टूबर 2024

मऊ :दुकान मे नकदी नहीं मिली तो चुरा ले गए लहसुन।।||Mau:When they did not find cash in the shop they stole garlic.||

शेयर करें:
मऊ :
दुकान मे नकदी नहीं मिली तो चुरा ले गए लहसुन।।
।। देवेन्द्र कुशवाहा।
दो टूक : मऊ जनपद  के  सरायलखंसी थाने की पुलिस ने भुजौटी सब्जी मंडी से चोरी की गई एक बोरी लहसुन (40 किग्रा) के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया है।
   मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों भुजौटी सब्जी मंडी से चोरों ने रात में दुकान का ताला चटका कर चोरी करने का प्रयास किया था, इस दौरान कोई खास सामान को एवं नकदी हाथ न लगने पर चोरों ने दुकान से एक बोरी लहसुन (40 किग्रा) पर ही हाथ साफ कर दिया। घटना के बाबत पीड़ित ने मुकामी पुलिस को अज्ञात चीतों के विरुद्ध तहरीर दी थी। चोरी के जांच पड़ताल के क्रम में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार को मय चोरी की लहसुन के साथ ही दो लहसुन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चोरों की पहचान नीरज राजभर पुत्र सुदामा राजभर निवासी अलीनगर थाना सरायलखन्सी, शिवा राजभर पुत्र सुरेश राजभर निवासी खालसा उत्तर टोला थाना दक्षिण टोला के रूप में हुई है।पकड़े गए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया गया। वहीं लहसुन की कीमत स्थानीय बाजार में सोलह हजार रुपए बताई जा रही है।