बुधवार, 23 अक्तूबर 2024

आजमगढ़ : MLC को जिले के अधिकारी नहीं दे सके आपदा फंड का हिसाब,जताया नाराजगी।||Azamgarh: District officials could not give the account of disaster fund to MLC, expressed displeasure.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
MLC को जिले के अधिकारी नहीं दे सके आपदा फंड का हिसाब,जताया नाराजगी।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : राज्य विधान परिषद के सदस्य और आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य रामसूरत राजभर की अध्यक्षता में आजमगढ़ जिले की आपदा प्रबंधन समिति की एक बैठक संपन्न हुई।जिसमे जिले के अधिकारी आपदा पर हुए व्यय का ब्यौरा नहीं दे सके और जांच समिति से समय मांग लिया।
प्रमुख सचिव राजस्व और राहत आयुक्त भानुचंद गोस्वामी और एमएलसी रामसूरत राजभर की अध्यक्षता में दैवीय आपदा समिति जांच के लिए बुलाई गई बैठक में जिलाधिकारी आजमगढ़ नवनीत चहल के साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक और आपदा प्रभारी आजाद भगत सिंह उपस्थित रहे।जिले में आपदा प्रबंधन के लिए शासन द्वारा 1148 करोड़ रुपए जारी किया गया था । जिसमें से अधिकारियों द्वारा मात्र 639करोड़ रुपए  दैवीय आपदा राहत में राजस्व विभाग द्वारा खर्च किया गया । जबकि शेष धनराशि कहा गई इसका ब्यौरा जिले के अधिकारी देने में असमर्थ रहे। जिससे जांच कमेटी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी आजमगढ़ को जल्द से जल्द इस अवशेष धनराशि का हिसाब उपलब्ध कराने को कहा है।