मंगलवार, 29 अक्टूबर 2024

लखनऊ :PGI पुलिस ने 24 घण्टे मे चेन लुटेरे को किया गिरफ्तार,माल बरामद।।||Lucknow: PGI police arrested chain snatcher within 24 hours, recovered the stolen goods.||

शेयर करें:
लखनऊ :
PGI पुलिस ने 24 घण्टे मे चेन लुटेरे को किया गिरफ्तार,माल बरामद।।
साले की स्कूटी मांग कर की थी चेन लूट की वारदात,वाहन सीज।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई पुलिस ने चेन लूट में त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घटे मे शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर लूट का माल बरामद करते हुए खुलासा किया। घटना स्कूटी को सीज कर, दर्ज मुकदमें में विधिक कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया।
विस्तार
इंस्पेक्टर पीजीआई ब्रजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि चंद्रशेखर मिश्र निवासी सेक्टर 6C/853 वृंदावन कॉलोनी थाना पी०जी०आई० लखनऊ की उनकी पत्नी से बीते रविवार शाम करीब 5 बजे चेन लूट हुई थी।
जिसका मुकदमा सोमवार को दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही थी।
 पीजीआई पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज की मदद से, कैमरे चेक किये गये तो कैमरे में एक स्कूटी जिस पर एक चश्मा लगाये हुए व्यक्ति बैठा है, जिसको आस पास और लगे कैमरो मे देखा गया जिससे उक्त स्कूटी वाहन संख्या यूपी 32 जी ई 0145 ट्रेस किया गया।वाहन स्वामिनी प्रिया गुलाटी पत्नी अनुज गुलाटी निवासी बी 1/57 सेक्टर डी एलडीए कालोनी, लखनऊ के नाम पर है। पुलिस टीम उक्त पते पर गयी तो वाहन स्वामिनी अपने पति के साथ घर पर मौजूद मिली। जिसने बताया कि यह स्कूटी मेरे नाम पर है, तथा मेरे पति का नाम अनुज गुलाटी बी 1/57 सेक्टर डी एलडीए कालोनी, लखनऊ है। वाहन स्वामिनी व उनके पति घटना सम्बन्धी फुटेज दिखाकर पहचान करायी गयी तो उन्होने बताया कि ये उनका जीजा राहुल आरोड़ा है, जोकि एलडीए कालोनी, थाना आशियाना, लखनऊ मे रहते है।उनको पूछताछ हेतु थाने लाया गया, जिससे कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि  रविवार शाम करीब 05 बजे  महिला से मोहल्ले में अकेला देखकर उसकी गले में पहने चैन को झपट्टा मारकर छीन लिया था।
 चैन के बारे में पूछने पर बताया चैन स्कूटी वाहन संख्या UP32जी ई 0145 की डिग्गी मे है जिसे बरामद कर लिया गया।

इनकी मेहनत रंग लाई।

इंस्पेक्टर ब्रजेश चन्द्र तिवारी थाना पीजीआई लखनऊ।
उप नि0 विकास कुमार तिवारी, थाना पीजीआई लखनऊ।
उ0नि0 मोहसिन अली, थाना पीजीआई लखनऊ।
 हे0का0 रामू यादव, थाना पीजीआई लखनऊ।
 आशुतोष सिंह, थाना पीजीआई लखनऊ।