गुरुवार, 24 अक्तूबर 2024

लखनऊ : मामूली टक्कर पर कार सवार दबंगों ने PGI स्टॉफ बस चालक को पीटा।||Lucknow : Dabangs travelling in a car beat up the PGI staff bus driver over a minor collision.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
मामूली टक्कर पर कार सवार दबंगों ने PGI स्टॉफ बस चालक को पीटा।।
थाना पीजीआई क्षेत्र कालिंदी पार्क के पास की घटना।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र कालिंदी पार्क के पास मामूली टक्कर पर कार सवार दबंगों ने पीजीआई की स्टॉफ बस के चालक को रोकर मारपीट किया।
आरोप है कि विरोध करने पर दबंगों ने बस में घुसकर स्टॉप से भी अभद्रता किया पीड़ित चालक की सूचना पर पीजीआई पुलिस मौके पर पहुंची तब तक कार सवार मौके से भाग निकले। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
विस्तार:
स्टॉफ बस ड्राइवर रफीक ने बताया कि वह गुरुवार दोपहर पीजीआई से स्टॉफ लेकर केजीएमयू लखनऊ जा रहे थे। अभी वह वृंदावन योजना कालिंदी पार्क के पास पहुंचे थे कि विपरीत दिशा से (रॉन्ग साइड) से घुसी UP 32PR 1155 नंबर की गाड़ी ने बस में टक्कर मार दी,फिर बस को रोककर चालक रफीक को पीटा,पांचों आरोपी शराब के नशे में धुत थे।
बस में बैठे लोगों का कहना था कि 
पुलिस को इनफार्मेशन किया गया था ।स्टॉफ की सुरक्षा राम भरोसे है कोई भी शराबी,बस ड्राइवर व उसमे बैठे स्टॉफ को पीट कर चला जाता है बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।
◆ इंस्पेक्टर( द्वितीय)अमित सिंह ने बताया कि पीजीआई स्टॉफ बस का चालक खुद रॉन्ग साइड से आ रहा था।इसने खुद एस यू वी को टक्कर मारी है इसके खिलाफ मुकदमा लिखा जाएगा। एस यू वी के रॉन्ग साइड की सूचना गलत है।