शनिवार, 19 अक्टूबर 2024

लखनऊ : नर कंकाल मामले मे महिलाओं ने स्टिंग कर उगलवाया हत्या का राज,आरोपी गिरफ्तार।||Lucknow: Women conducted a sting operation to extract the secret of murder in the human skeleton case, the accused has been arrested.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
नर कंकाल मामले मे महिलाओं ने स्टिंग कर उगलवाया हत्या का राज,आरोपी गिरफ्तार।
◆ महिला मुखबिरों के सामने किया कबूल ,गला दबाकर की थी हत्या।
 दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई पुलिस टीम ने स्थानीय थाना क्षेत्र शकूरपुर रेवतापुर इलाके में नाले के किनारे मिले नर कंकाल के मामले में शनिवार को खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया,पुलिस रिमांड का प्रयास कर रही है।
विस्तार
थाना पीजीआई इलाके के शकूरपुर रेवतापुर इलाके में नाले के किनारे मिले नर कंकाल के मामले मे महिला मुखबिर की सहायता से हत्या आरोपी आरोपी अतुल बाजपेई उर्फ राजबीर बाजपेई 28 वर्ष, पिता का नाम पप्पू बाजपेई निवासी ग्राम रेवतापुर सकूरपुर, थाना पीजीआई जनपद लखनऊ  को शनिवार सुबह करीब  09.10 बजे बरौली क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मृतक का मोबाइल फोन,व आधार कार्ड बरामद कर लिया।
यह था पूरा मामला -
10 अक्टूबर  को थाना क्षेत्र के रेवतापुर में एक नरकंकाल मिला था,और उसके कपड़े चप्पल थोड़ी दूर पर रखे हुए थे,जिसकी पहचान मृतक के भाई विशाल एवं अन्य परिजनों द्वारा, किया गया था।
कि यह कपड़े और चप्पल उनके छोटे भाई अंकुर के हैं।
मृतक  के गुमशुदा होने के सम्बन्ध में थाना पीजीआई पर गुमशुदगी सं० 91/2024 पंजीकृत थी। जिसकी जाँच की जा रही थी।
महिला मुखबिरों की मेहनत रंग लाई - 
इंस्पेक्टर पीजीआई ब्रजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि शक के आधार पर अभियुक्त से पूछ ताछ की गई थी लेकिन बात नहीं बन रही थी।
फिर पुलिस की मुखबिरों की महिला विंग ने अपना जाल बिछाया, और आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अंकुर की अकेले ही गला दबाकर हत्या कर दी थी।
यह रहे खुलासे के नायक,
पीजीआई इंस्पेक्टर ब्रजेश चन्द्र तिवारी, उपनिरीक्षक विकाश कुमार तिवारी, हेड कांस्टेबल रामू यादव थाना पीजीआई लखनऊ।