लखनऊ :
PGI क्षेत्र में दरोगा और सिपाही का मोबाइल फोन चोरी कर ले गए चोर।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र नई पुलिस लाईन के बाबू खेड़ में मोबाइल चोर ने दरोगा और सिपाही का मोबाइल चोरी कर ले गए। चोरी हुए मोबाइल मे एक सरकारी मोबाइल भी बताया जा रहा है। फिलहाल तहरीर के मुताबिक पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही रही है।
विस्तार:
बता दे-- पीजीआई इलाके मे बेखौफ लुटेरों और चोरों ने बीते कई दिनों से एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के नाक मे पानी भर रखा है वह चोरी और लुट की वारदात को अंजाम देने के बाद बड़े ही आराम से भाग निकलते हैं। सभी मामलों में पुलिस सिर्फ मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने तक ही सीमित रह जाती हैं ।
लखनऊ कमिश्नरेट के दक्षिणी साउथ जोन में उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत राम औतार गुप्ता ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि कल्ली पश्चिम के बाबू खेड़ा कोठी के पास स्थित पुलिस उपायुक्त दक्षिणी कार्यालय के पास यादव टी स्टाल है। बीती ग्यारह अक्टूबर की सुबह चाय की दुकान पर वह ओर उनके साथ में कार्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल रविन्द्र कुमार
के साथ दुकान पर चाय पी,पास में रखी कुर्सी पर सैमसंग कंपनी के तीन मोबाइल फोन रख दिया ,कुछ देर बाद चाय पीकर उठने पर देखा कि फोन कुर्सी से गायब थे। एक फोन में सीयूजी नंबर भी पड़ा था । इंस्पेक्टर पीजीआई बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर बीती शनिवार शाम को चोरी का मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी गई हैं।