सोमवार, 14 अक्टूबर 2024

लखनऊ :PGI अस्पताल मे निकला अजगर मची अफरा तफरी, किया रेस्क्यू।।||Lucknow:A python was found in PGI hospital, causing panic, it was rescued.||

शेयर करें:
लखनऊ :
PGI अस्पताल मे निकला अजगर मची अफरा तफरी, किया रेस्क्यू।।
दो टूक : लखनऊ के पीजीआई अस्पताल के जनरल हॉस्पिटल में एक अजगर निकलने से अफरा तफरी मच गयी । पीजीआई के सीसीएम में तैनात एक डॉक्टर ने बहादुरी दिखाते हुए अजगर को पकड़ लिया।
विस्तार:
मिली जानकारी के मुताबिक,जनरल हॉस्पिटल के अंदर बीती रविवार रात आठ बजे दरवाजे के पीछे एक अजगर दिखने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद कुछ लोग बाहर निकल आए ओर वन विभाग को फोन कर सूचना दी। बताया जा रहा है कि पीजीआई के ही सीसीएम वार्ड में तैनात डॉक्टर ने बहादुरी दिखाते हुए कड़ी मशक्कत कर कुछ ही देर में अजगर को पकड़ लिया और वन विभाग की टीम के पहुंचते ही उन्हें सौप दिया । डॉक्टर की सभी लोगों ने प्रसंशा करी।