शनिवार, 26 अक्तूबर 2024

लखनऊ :PGI क्षेत्र में बुजुर्ग महिला से हुई चेन लूट,रिपोर्ट दर्ज।||Lucknow:Chain snatched from an elderly woman in PGI area, report filed.||

शेयर करें:
लखनऊ :
PGI क्षेत्र में बुजुर्ग महिला से हुई चेन लूट,रिपोर्ट दर्ज।
◆ नाती के साथ कालोनी में टहलते वक्त हुई वारदात ।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र के सेनानी बिहार में शुक्रवार की शाम घर के सामने टहलते हुए बुजुर्ग महिला से बेखौफ बदमाश ने चेन छीनकर भाग निकला शोर मचाने पर जुटे लोगों ने बदमाश का पीछा करने की कोशिश की लेकिन उसका पता नहीं चल सका।पीड़िता की बेटी ने थाने मे पुलिस को तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराया है। 
विस्तार :
मिली जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग महिला  सरस्वती देवी पत्नी विनोद कुमार सिंह के सेनानी विहार कालोनी राय बरेली रोड, लखनऊ में रहती है जब कि उनकी बेटी प्रीति कुमारी डिफेन्स कालोनी तेलीबाग लखनऊ में अपने परिवार के साथ रहती हैं।प्रीति के अनुसार मॉ सरस्वती देवी शुक्रवार को डिफेंस कॉलोनी तेलीबाग आई थीं और प्रीति कुमारी के बेटे के साथ वापस सेनानी विहार गई थीं शाम करीब 7.30 बजे  नाती के साथ अपने घर के सामने पहुंची थी कि तभी अचानक एपीएस स्कूल के पीछे से आए एक बदमाश ने झपट्टा मारकर, उनके गले से सोने की चेन छीनकर भाग निकला। मिली तहरीर के अनुसार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर  घटना के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज के सहारे लुटेरे की तलाश शुरू कर दी है।