शनिवार, 19 अक्टूबर 2024

लखनऊ :PGI क्षेत्र में फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का हुआ भंडाफोड़ एक दर्जन गिरफ्तार।।||Lucknow:Fake international call center busted in PGI area, a dozen arrested.||

शेयर करें:
लखनऊ :
PGI क्षेत्र में फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का हुआ भंडाफोड़ एक दर्जन गिरफ्तार।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र वृन्दावन योजना के फ्लैट में चल रहे फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का कमिश्नरेट पुलिस ने शनिवार को खुलासा करते हुए ज दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है साइबर क्राईम सेल और सर्विलांस टीम,एवं पीजीआई पुलिस की संयुक्त कार्यवाही मे सफलता मिली है यह सभी आरोपी तकनीक के माध्यम से विदेशी लोगों को लाखों के रुपए की चपत लगा चुके हैं।
अमेरिका और कनाडा के नागरिकों से ठगी करते थे।गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध विधिध कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :
DCP ईस्ट शशांक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना  पीजीआई क्षेत्र के सेक्टर 18 वृंदावन योजना में एवरेस्ट एनक्लेव के टावर नंबर एक के फ्लैट नंबर 201 में फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर चलने की सूचना मिली। सूचना को अमल मे लेते हुए थाना साईबर क्राईम ब्रांच लखनऊ एवं क्राईम ब्रांच पूर्वी जोन ने थाना पीजीआई पुलिस की मदद से छापेमारी कर फर्जी अन्तर्राष्ट्रीय कॉल सेंटर का खुलासा हुआ है।
डीसीपी ने बताया कि फर्जी कॉल सेंटर सुपरवाइजर मोहन श्याम शर्मा समेत 12 ठगों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है। 
पुलिस पूछताछ मे ज्ञात हुआ कि विदेशी नागरिकों के लैपटॉप कंप्यूटर सिस्टम मैं सॉफ्टवेयर में पॉपअप, एरर बग देकर कस्टमर के सिस्टम में रुकावट पैदा करते थे। एरर को ठीक करने के लिए दिए गए नंबर पर कॉल करते थे विदेशी नागरिक।
X-Lite और eyeBeam सॉफ्टवेयर से संपर्क कर अल्ट्राविया एप्लीकेशन के जरिए एरर को सही करने के नाम पर एक्सेस कंट्रोल करते थे। इसके साथ अन्य प्रकार से दबाव डालकर या बातों में फंसा कर विदेशी कस्टमरों से गिफ्ट कार्ड क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से लाखों रुपए हड़प लेते थे। यह सभी जलसा आज गिफ्ट कार्ड को रिडीम कर कर रकम एट लेते थे। 
पुलिस ने इस बात का भी खुलासा किया है कि विदेशी नागरिकों को यह ठग माइक्रोसॉफ्ट और एप्पल का रिप्रेजेंटेटिव बताते थे। पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉल सेंटर से अलग-अलग लैपटॉप टैबलेट और फाइबर यूनिट राउटर हेडफोन माउस और 17 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। दिल्ली गुड़गांव और नोएडा में ठगी का कारोबार चलाने के बाद 3 महीने पहले ही यह सभी ठग लखनऊ के फ्लैट में डेरा डाला था। गिरफ्तार किए गए 12 ठग naukri.com और अन्य वेबसाइट से ठगी में शामिल हुए थे और मोटी सैलरी लेकर लखनऊ में ठगी का धंधा चला रहे थे।
◆थाना पीजीआई प्रभारी ब्रजेश चंद ने बताया कि साइबर जालसाजो के द्वारा
 विदेशी नागरिकों (यूएस/कनाडा) के लैपटाप / कम्प्यूटर सिस्टम पर साफ्टवेयर में पॉपअप ऐरर/बग देकर कस्टमर के सिसेटम में रुकावट पैदा की जाती थी जिसके बाद कस्टमर की स्क्रीन पर एरर शो करता था, तब विदेशी नागरिकों द्वारा उन नंबर पर काल कर इन लोगो से सम्पर्क कर उनके कम्प्यूटर का एक्सिस एल्ट्रा विवर एप्लीकेशन के माध्यम से सिस्टम एरर फिक्श करने के नाम पर उनके बैंक एकाउन्ट से क्रिप्टोकरेन्सी / गिफ्ट कार्ड के माध्यम से लाखों रुपया प्रतिदिन हड़प रहे था। इस समय भी वह सब लोग कम्प्यूटरो पर इन्टरनेट के जरिये एजेंट/कॉलरों के माध्यम से विदेशी नागरिको से वार्ता एंव धोखा धड़ी कर उनके रुपये ठगते थे। फर्द बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु.अ.सं. 716/2024 धारा 319 (2)/ 318(4)/316(2)/338/336(3)/340(2)/61(2)/111 बीएनएसव 66 डी आईटी एक्ट पंजीकृत कर मुकदमा उपरोक्त की विधिक कार्यवाही अलग से कि जा रही है।
● पूछताछ मे साईबर जालसाजो का नाम व पता।
 01-चंदन उर्फ रिक्की पुत्र स्वर्गीय उमाशंकर उम्र करीब 40 वर्ष निवासी-169/23 शास्त्री नगर थाना काकादेव जनपद कानपुर नगर।
 02- मोहन श्याम शर्मा पुत्र गयाशीराम शर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम/पोस्ट/थाना जुरैरा जनपद भरतपुर राजस्थान।
 03- उत्कर्ष गोल्ड स्मिथ पुत्र धर्मेश वर्मा उम्र 33 वर्ष वासी 542/020/1766 बजरंग नगर न्यू हैदरगंज नियर कैंबेल रोड थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ ।
04- नीरज कुमार पुत्र स्व0 राम सेवक उम्र करीब 33 वर्ष निवासी ग्राम/पोस्ट अजीत पुर थाना खीरों जनपद रायबरेली ।
05- करन सिंह पुत्र गुरुदेव सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी 05 शाहनज़ब रोड थाना हजरतगंज लखनऊ ।
06-तरुण गुप्ता पुत्र अनिल कुमार गुप्ता उम्र 24 वर्ष निवासी D 04 इंडस्ट्रियल एरिया थाना खलीलाबाद जनपद संतकबीर नगर ।
07-नीरज पाण्डेय पुत्र अशोक पाण्डेय उम्र 27 वर्ष निवासी RZ 138/1 दुर्गा पार्क गली नंबर 03 द्वारका सेक्टर 01A थाना पाल ममंगलापुरी दिल्ली।
 08- सिद्धार्थ कश्यप पुत्र बालकराम उम्र 24 वर्ष निवासी 1604 आवास विकास कॉलोनी थाना कोतवाली नगर जनपद गोंडा 
09-रितुराज गुप्ता पुत्र राजेश कुमार गुप्ता उम्र 27 वर्ष निवासी 538K/456/81 शिवपुरम त्रिवेणीनगर 03 थाना अलीगंज लखनऊ।
10-सोमनाथ सिंह पुत्र विजय भान सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम हुजूरपुर थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच
11-विराट कुमार पुत्र राजेंद्रराम उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम दिग्धी पोस्ट बसीला थाना कोतवाली नगर जनपद चंदौली
12-रामजनक पुत्र हीरालाल उम्र 49 वर्ष निवासी लटेरा पोस्ट ऊंजी थाना दुबौलिया जनपद बस्ती
बरामद माल का विवरण -
11 अदद लैपटॉप भिन्न-भिन्न कम्पनी के
07 अदद लैपटॉप चार्जर,
 01 अदद टैबलेट कंपनी सैमसंग
 02 अदद एयर फाइबर यूनिट,
02 अदद राउटर भिन्न-भिन्न कंपनी,
 05 अदद हेडफोन
 02 अदद माउस
17 अदद मोबाइल फोन
अभि० गणों का आपराधिक इतिहास -
समस्त अभि०गणो के आपराधिक इतिहास का पता अलग से लगाया जा रहा है।
● गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम।
थाना पीजीआई प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश चन्द्र तिवारी,
निरीक्षक अमित कुमार सिंह, उपनिरीक्षक विकाश कुमार तिवारी,उपनिरीक्षक अमर प्रजापति,उपनिरीक्षक राजेश कुमार यादव, 
 हेडकांस्टेबल रामू यादव, हेडकांस्टेबल आशुतोष सिह,
हेडकांस्टेबल मनोज कुमार,कांस्टेबल इकरार बाबू ,कांस्टेबल तरनजीत सिंह,कांस्टेबल समर सिंह
थाना साइबर क्राइम टीमः-
निरीक्षक बृजेश कुमार यादव,उनि0 गुलाम हुसैन ,
सर्विलांस टीम पूर्वी जोन के
उपनिरीक्षक सतीश कुमार,HC मनोज कुमार सिंह,.HC हरि किशोर, आरक्षी अजय कुमार,महिला आरक्षी शिल्पी पाण्डेय,आरक्षी विमल कुमार,आरक्षी राहुल पाण्डेय, आरक्षी विशाल कुमार,आरक्षी सचिन तोमर, का फर्जी काल सेंटर का खुलासा करने मे अहम योगदान रहा।
● DCP ईस्ट शशांक सिंह की बाईट--