सोमवार, 7 अक्टूबर 2024

आजमगढ़ : RSS नेता दत्तात्रेय होसबोले फूलपुर में करेंगें प्रतिमा का अनावरण।||Azamgarh : RSS leader Dattatreya Hosabale will unveil the statue in Phulpur.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
RSS नेता दत्तात्रेय होसबोले फूलपुर में करेंगें प्रतिमा का अनावरण।।
उपजिलाधिकारी कार्यक्रम स्थल की तैयारी का निरीक्षण किया 
 ।। सिद्धेश्वर पाण्डेय व्यूरो चीफ।।
दो टूक :  आजमगढ़ के फूलपुर नगर पंचायत पूर्व नगर अध्यक्ष के प्रतिमा अनावरण समारोह की तैयारी का निरीक्षण उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी व शशिचन्द चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली फूलपुर के द्वारा किया गया। मंगलवार को नगर के पूर्व चेयरमैन शिवप्रसाद जायसवाल सहित उनके बड़े भाई स्व राम चन्द्र जायसवाल और स्व डॉ राम प्रसाद जायसवाल के प्रतिमा का अनावरण होना है । 
प्रतिमा का अनावरण राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरकार्यकवाहक दत्त्तात्रेय होसबोले के साथ गुरु घासी दास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ के कुलपति प्रोफेसर आलोक चक्रवाल और महंत बालक नाथ जी के द्वारा किया जाएगा सोमवार को फूलपुर उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने प्रभारी निरीक्षक फूलपुर शशिचन्द चौधरी के साथ  एलपीजे आदर्श इंटर कालेज फूलपुर में पहुँचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया ।कार्यक्रम की तैयारियों के लिए सैकड़ो मजदूर जहा आवागमन की ब्यवस्था के लिए इन्टर लॉकिंग ,सड़क मरम्मत का कार्य कर रहे  । वही मूर्ति आनावरण स्थल सहित मंच टेंट आदि की तैयारी युद्ध स्तर पर हो रही है ।