शनिवार, 19 अक्टूबर 2024

आजमगढ़ :SDM ने तहसील दिवस पर 34 मामलों में पांच मामलों का किया त्वरित निस्तारण।।||Azamgarh: SDM resolved five cases out of 34 on Tehsil Day.||

शेयर करें:
आजमगढ़ :
SDM ने तहसील दिवस पर 34 मामलों में पांच मामलों का किया त्वरित निस्तारण।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद के फूलपुर तहसील सभागार में संपूर्ण तहसील समाधान दिवस का अयोजन उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी और  तहसीलदार कमल कुमार सिंह के देखरेख में आयोजित किया गया । इस दौरान 34 मामले आये जिसमे 5 मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया । 
एसडीएम सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने फरियादियों की शिकायतें सुनी गई ।  सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में 22राजस्व के मामले ,9 मामले पुलिस ,2विकास और 1 अन्य मामले आये । कुल 34 मामलों में 5 मामलों का  निस्तारण तत्काल किया गया । शेष 29 मामलों के निस्तारण के लिए टीम गठित किया गया ,और समयावधि के अंदर निष्पक्षता पूर्वक  निस्तारण का आदेश दिया गया । 
इस अवसर पर नायब तहसीलदार अनुराग सिंह, खंड विकास अधिकारी पवई इशरत रोमिल , ए डी ओ ए जी कुलदीप यादव ,नन्दकिशोर यादव ,राजेश पाण्डेय ,खण्ड शिक्षाधिकारी फूलपुर राजीव कुमार यादव  आदि लोग रहे ।