सुल्तानपुर :
मनगढ़ भ्रमण के लिए विद्यार्थियों का निकला दल।।
दो टूक : सर्वेश कान्त वर्मा ने दिखाई हरी झंडी तो कटका में रामरती प्रबंधक भूपेंद्रनाथ वर्मा ने शिक्षकों का किया जोरदार स्वागत।
विस्तार:
सुलतानपुर के राम दुलारी शारदा प्रसाद इंद्रभद्र सिंह बालिका इंटर कॉलेज मझवारा सुलतानपुर के विद्यार्थियों के शैक्षिक भ्रमण हेतु दर्शनीय स्थल मनगढ़ के लिए तैयार वाहनों को रामरती इण्टरमीडिएट कॉलेज के शिक्षक व साहित्यकार सर्वेशकांत वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर वाहनों को रवाना किया।
शैक्षिक भ्रमण का नेतृत्व कर रहे रामदुलारी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संजय यादव के साथ सैकड़ों छात्राएं मनगढ़ में के लिए रवाना हुईं।यात्रा कटका खानपुर क्षेत्र पहुंचने पर रामरती इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंधक भूपेंद्र नाथ वर्मा ने रामदुलारी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य संजय यादव एवं उनके शिक्षकों को माल्यार्पण के साथ अंगवस्त्र भेंट कर जोरदार स्वागत करते हुए उनके यात्रा मंगलमय की कामना की।शैक्षिक भ्रमण में जा रहे रामदुलारी के प्रधानाचार्य संजय यादव ने बताया कि विद्यालय से बाहर जाकर शैक्षिक भ्रमण के माध्यम से हम प्रकृति और मनुष्य के सह- सम्बन्धों को बेहतर तरीक़े से समझ सकते हैं। बच्चों को तो अपने परिवेश की काफ़ी सारी जानकारी होती है और उसी जानकारी को विषय व विषयवस्तु से जोड़ना और उसमें विस्तार करना शैक्षिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य है।इस मौके पर शिक्षक साहित्यकार सर्वेशकांत वर्मा ने कहा कि शैक्षिक भ्रमण छात्रों के समग्र विकास को आकार देने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे नियमित पढ़ाई से परे जाकर छात्रों को मज़ेदार तरीके से सीखने का मौका देते हैं। ये यात्राएँ उन्हें विभिन्न संस्कृतियों के बारे में सिखाती हैं ।
कटका क्लब संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र और रामदुलारी इण्टर कालेज के प्रबंधक पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह 'सोनू' ने ने शैक्षिक यात्रा भ्रमण के लिए निकली छात्राओं एवं शिक्षकों के सुखद यात्रा के लिए मंगल कामनाएं की। इस मौके पर उपस्थित सर्वेश कुमार दुबे, सुधीर यादव, धर्मेंद्र कुमार यादव, संगीता मिश्रा, सुधीर मिश्र, मधु सिंह आदि लोग उपस्थित रहें।