शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024

सुल्तानपुर :अज्ञात वाहन ने मां-बेटी को मारी टक्कर,बेटी की मौत।।||Sultanpur:An unknown vehicle hit a mother and daughter, daughter died.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर :
अज्ञात वाहन ने मां-बेटी को मारी टक्कर,बेटी की मौत।।
दो टूक : सुलतानपुर जनपद के कूरेभार थाना क्षेत्र के हलियापुर-बेलवाई मार्ग पर एक गांव में मां बेटी शुक्रवार की सुबह सड़क किनारे मॉर्निंग वॉक कर रही थी। इसी बीच उन्हे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे बेटी की मौके पर ही मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार राघवपुर निवासिनी कमलेश शर्मा अपनी (20) वर्षीया बेटी शिवानी शर्मा के साथ शुक्रवार अलसुबह करीब 4 बजे हलियापुर-बेलवाई राजमार्ग पर स्तिथ राघवपुर पेट्रोल पंप के सामने सड़क के किनारे टहलते समय बेटी को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे शिवानी की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिये शव विछेदनगृह भेज दिया।