अम्बेडकर नगर :
100 वर्ष से अधिक समय से अनवरत चली आ रही कांदीपुर की रामलील।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर के जलालपुर ब्लॉक में तमाम विसंगतियों के इस दौर में जनमानस को जीवन की सीख देती रामलीला में भगवान राम के द्वारा भीलनी शबरी के झूठे बेर खाना,राम केवट संवाद,सुग्रीव और राम की हनुमान जी के द्वारा मित्रता करवाया जाना ,सीता खोज में पशु पक्षियों को भी अपना मित्र बना कर वास्तविक मानव धर्म की प्रेरणा देना, बालि का बुरे कर्मों के कारण वध किया जाना,राक्षस राज रावण का वध करने के लिए और संसार को एक आदर्श संदेश देने के लिए राम के किए गए नर लीला प्रसंग युगों युगों तक लोगों को प्रेरणा देते रहेंगे।
ऐसी सीख आदर्श नवयुवक छात्र रामलीला समिति के अध्यक्ष ओंकार नाथ मिश्रा ने अंत में उपस्थित भीड़ को संबोधित करते हुए कही। लीला प्रसंग में हनुमान जी के द्वारा अपने सगे भाई के बुरे कर्मों से प्रताड़ित सुग्रीव की मित्रता राम से करा कर सीता की खोज में संलग्न करके जो कार्य किया वह लोगों को मंत्र मुग्ध कर गई। मनीष,प्रेम नारायण, विजय नारायण,रमेश ,जैसे मझे अनुभवशील कलाकारों ने दर्शकों का मन मोह लिया। करीब 100 वर्ष से अधिक समय से अनवरत चली आ रही सूचितापूर्ण यह रामलीला क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।