मऊ :
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आज 108 जोड़ों में रचाई शादी।
।। देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद के मऊ जूनियर हाई स्कूल घोसी के खेल मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विकासखंड घोसी के 41, कोपागंज के 18, बड़राव के 43,दोहरीघाट के 2 तथा विकासखंड रानीपुर के 4 जोड़े सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सुधाकर सिंह विधायक घोसी भी सम्मिलित हुए। मुख्य अतिथि श्रीमती नूपुर अग्रवाल के प्रतिनिधि श्री सुनील गुप्ता पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा, राम कृष्ण यादव ब्लॉक प्रमुख घोसी, खंड विकास अधिकारी घोसी, खंड विकास अधिकारी बड़राव, कोपागंज, जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार ने उपस्थित होते हुए जोड़ों को आशीर्वाद दिया। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि यह योजना वर्ष 2017 से संचालित है। पिछले वर्ष कुल 1161 कन्याओं को लाभान्वित किया गया। इस योजना से आच्छादित लाभार्थियों को आर्थिक सहयोग प्राप्त हो रहा है। आज आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में विभिन्न विकासखंडों से आए कुल 108 जोड़े सम्मिलित हुए। उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार द्वारा प्रति लाभार्थी 51000 रुपए की दर से भुगतान किया जाना है, जिसमें ₹35000 की आर्थिक मदद कन्या के खाते में एवं 10000 की वैवाहिक सामग्री क्रय करने तथा 6000 रुपए कार्यक्रम के आयोजन हेतु व्यय किया जाता है। ज्ञातव्य है कि दिनांक 12 नवंबर को आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद में कुल 223 जोड़ों ने शादी रचाई थी।