लखनऊ :
प्रापर्टी डीलर ने प्लाट के नाम पर 18 लाख की ठगी रिपोर्ट दर्ज।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के वृंदावन योजना सेक्टर 4 में रहने वाले विपिन कुमार ने अपने पूर्व परिचित पर प्लाट दिलाने के नाम पर 18 लाख 55 हजार रुपए ठगने का आरोप लगाते हुए थाने मे तहरीर पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार विपिन कुमार निवासी-सी0-807, गोल्ड स्टार होम्स, सेक्टर-4बी वृन्दावन योजना रायबरेली रोड, लखनऊ में रहते हैं । विपिन कुमार ने बताया कि,बड़ेलाल बाजपेई निवासी-ग्राम-गौड़ा, जनपद- रायबरेली को वह कई वर्षों से जानता-पहचानता है, और उनके कहने पर अर्चना जायसवाल पति का नाम अरविन्द कुमार चौहान निवासी सी-120 इन्दिरा नगर, रायबरेली से गाटा सं-693 पर स्थित प्लाट नं0-11, समर बिहार कालोनी, कनौसी में 2000 वर्गफिट जमीन क्रय करने हेतु इनके खाता सं0- 09760100033710, बैंक ऑफ बड़ौदा, शाखा-मालिकमऊ, जनपद-रायबरेली में कई किश्त में आरटीजीएस के माध्यम से अर्चना जायसवाल को कुल कुल 18,55,000/-
रूपये दिए थे। परन्तु आज तक अर्चना जायसवाल द्वारा पीड़ित को प्लाट की रजिस्ट्री नहीं करवायी गयी। और उक्त प्लाट को दुबारा बेचने के फिराक में है। अर्चना जायसवाल व उनके पति अरविन्द कुमार चौहान द्वारा पीड़ित से षड्यंत्र के तहत 18,55,000/- रूपये की ठगी कर ली गई है।
विपिन कुमार का कहना है कि उनको पता चला कि अरविंद कुमार चौहान के ऊपर बहुत से लोगों से ठगी करने के मामले में दर्जनों मुकदमे दर्जकरा रखे हैं।पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।