बुधवार, 20 नवंबर 2024

गोण्डा- आउट ऑफ स्कूल बच्चों के नोडल शिक्षकों का 3 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण 'शारदा' इटियाथोक बीआरसी पर हुआ शुरू

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- ब्लॉक संसाधन केंद्र इटियाथोक पर बुधवार से तीन दिवसीय आउट स्कूल बच्चों का विशेष प्रशिक्षण  'शारदा' प्रारंभ हुआ। इसका शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी हेमलता त्रिपाठी ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण करके किया। उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा की अध्यापन एक पवित्र कार्य है और ये आप सब का सौभाग्य है की देश के भविष्य को संवारने की जिम्मेदारी आप सभी को मिली है। बताते चले की आउट ऑफ स्कूल बच्चों के लिए नौ माह का' शारदा कार्यक्रम' चल रहा है। इसके तहत 6 से 14 वर्ष के ऐसे बच्चे जिन्होंने विद्यालय मे कभी नामांकन नही लिया है या एक शैक्षिक सत्र मे 30 संचयी दिनों से अनुपस्थित है। इन बच्चो का चिन्हाकन और नामांकन शारदा एप के मध्यम से किया जायेगा। उसके बाद राज्य शिक्षा संस्थान प्रयागराज द्वारा तैयार शारदा संघनित सामग्री द्वारा उन्हे प्रशिक्षित कर शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जायेगा। प्रशिक्षण मे प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और संविलियन विद्यालयो के आउट ऑफ स्कूल के नोडल शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण मे ड्रॉप आउट बच्चों के सर्वेक्षण की योजना नामांकन, मूल्यांकन, उपस्थित और ठहराव तथा भाषा के संघनित सामग्री पर चर्चा हुई। संदर्भदाता के रूप मे मनोज यादव, विनोद मिश्र, केके सोनकर व दुर्गा प्रसाद गुप्ता मौजूद रहे।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।