लखनऊ :
आधुनिक डकैतों ने खाते से उड़ाया 4 लाख 65 हजार ।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र में रहने वाले बैंक खाताधारक के खाते से जालसाजों ने मोबाईल बैंकिंग के माध्यम से साइबर जालसाजों ने लाखों की नगदी पार कर दी । मामले की जानकारी होने पर पीड़ित ने साइबर सेल समेत स्थानीय थाने में मामले की लिखित शिकायत दी ।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के अलीनगर सुनहरा में रहने वाले सुभाष रावत पुत्र कालिका प्रसाद रावत की माने तो कृष्णानगर स्थित यूको बैंक में उनका बचत खाता है । उनके खाते में बेचे हुए प्लॉट के 11 लाख रुपये जमा थे । अपनी जरूरत के अनुरूप सुभाष रावत ने अपने से खाते से करीब साढ़े चार लाख रूपये निकाल लिए और 6 लाख रुपये उनके खाते में शेष बचे थे । पीड़ित ने अनुसार बीते 6 नवम्बर को जब वह पैसा निकालने अपनी बैंक शाखा में गए तो शाखा प्रबंधक ने बताया कि उनके खाते मे लगभग 30 हजार रुपये मात्र शेष बचे है । खाते के लेनदेन की जानकारी लेने पर मालूम चला कि जालसाजों ने मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से अलग अलग तारीखों में करीब 1 लाख 75 हजार ट्रांसफर व 2 लाख 90 हजार रुपये फ्रॉड कर बैंक खाते से निकाल कुल 4 लाख 65 हजार की नगदी पार कर दी । मामले की जानकारी होने पर पीड़ित ने साइबर सेल सहित स्थानीय कृष्णानगर थाने में लिखित शिकायत दी । पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं ।