अम्बेडकरनगर :
जलालपुर क्षेत्र में आठ माह में सड़क हादसों में 45 की असमय हुई मौत।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : यातायात जागरूकता को लेकर लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके बाद भी सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे।
बीते आठ माह में जनपद के जलालपुर सर्किल में 45 लोग सड़क हादसे में अपनी जान गंवा चुके हैं।जलालपुर पुलिस सर्किल के कटका, जैतपुर मालीपुर और जलालपुर कोतवाली में एक अप्रैल से लेकर अक्तूबर माह तक 45 लोग सड़क हादसों में जान गंवा चुके हैं। सड़क हादसे में मृत परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में प्रति व्यक्ति पांच लाख रुपये की धनराशि दिए जाने का प्रविधान है। हादसे के बाद इन परिवारोंं ने आवेदन किया। इन्हें दो करोड़ 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मिली है।पूरे नवंबर माह में यातायात जागरूकता अभियान चलाकर चालकों को सड़क हादसे से बचने के उपायों के प्रति जागरूक किया जाता है। बगैर हेलमेट, दो पहिया वाहन पर एक सवारी, चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट पहनने के लिए जागरूक किया जाता है। इसके बावजूद लोग यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।बिना हेल्मेट के 20 लोगों की मौत,सड़क हादसे में मरने वालोंं में सबसे अधिक 20 लोग ऐसे हैं जिन्होंने वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं लगा रखा था। यदि इन लोगोंं ने हेलमेट पहन रखा होता तो शायद इनकी जान बच जाती। दो लोग शराब के नशे में और तीन गाड़ी चलाते समय मोबाइल प्रयोग करने के चलते हादसे का शिकार हुए और जान गवां बैठे।नियमों का हा हाल में करें पालन,थोड़ी सी लापरवाही सड़क हादसा का कारण बन रही है। यह तभी रुकेगा जब सभी वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करेंगे। अजेय कुमार शर्मा , सीओ जलालपुर