सोमवार, 25 नवंबर 2024

लखनऊ : निजी स्कूल में हुई चोरी में 48 दिन बाद भी PGI पुलिस ने नही दर्ज की केस।||Lucknow: Even after 48 days, PGI police has not registered a case of theft in a private school.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
निजी स्कूल में हुई चोरी में 48 दिन बाद भी PGI पुलिस ने नही दर्ज की केस।
◆पुलिस के रवैये से झुब्ध स्कूल प्रबंधक ने डीसीपी पूर्वी से की शिकायत।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के पीपरी खेड़ा में संचालित एक निजी स्कूल में अक्टूबर माह में चोरो ने रात्रि समय स्कूल का कैमरा बंद कर चोरी की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए। घटना के अगले दिन स्कूल प्रबंधक ने स्थानीय थाने पर पहुँच पुलिस को चोरी की जानकारी देते हुए दो लोगो पर चोरी की आशंका व्यक्त करते हुए नामजद लिखित शिकायत की थी लेकिन स्थानीय पुलिस ने जाँच के नाम पर प्रबंधक को टरका दिया लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया स्कूल प्रबंधक कई बार पुलिस चौकी और थाने का चक्कर काटते रहे लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं किया पुलिस के रवैये से असंतुष्ट पीड़ित ऊंच अधिकारी से लिखित शिकायत की है। अब तक पुलिस चोरी के मामले में मुकदमा नहीं दर्ज कर सकी है। 
विस्तार:
बता दे--थाना पीजीआई क्षेत्र के घोसियाना खरिका तेलीबाग निवासी डॉ शशिभूषण शर्मा का वृन्दावन योजना सेक्टर 19 पिपरी खेड़ा में पब्लिक स्कूल संचालित है जिसके वह प्रबंधक है। स्कूल प्रबंधक के अनुसार बीते 8 अक्टूबर की रात्रि उनके विद्यालय में घुस उनके कक्ष का ताला तोड़ आलमारी से चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। जिसमे उनके कक्ष में रखा इन्वर्टर व बैटरी और आलमारी से 25 हजार रूपये और कुछ दस्तावेज चोरी हुए थे। सुबह समय जब वह स्कूल पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई स्कूल में लगे सीसी कैमरा को चेक किया तो कैमरा रात्रि करीब साढ़े दस बजे दो घंटे तक बंद पाया गया। स्कूल प्रबंधक ने जब चोरी के विषय में जानकारी किया तो सामने आया कि पीपरी खेड़ा निवासी अनीता पुत्री स्व राम नारायण ने अपने जीजा सुशील व कुछ अन्य लोगो के साथ मिलकर सप्ताह भर पूर्व स्कूल की रैकी किया था। नाम प्रकाश में आने पर स्कूल प्रबंधक ने स्थानीय थाने पर पहुँच पुलिस को चोरी की जानकारी देते हुए उक्त पर चोरी की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस से लिखित शिकायत की लेकिन पीजीआई पुलिस इस घटना में 48 दिन बीत जाने के बाद भी न ही मुकदमा दर्ज कर सकी है और न ही इस चोरी का खुलासा कर सकी है।