सोमवार, 11 नवंबर 2024

गोण्डा- किसान भाई तत्काल के 50 फीसद अनुदान पर ले गेंहु/सरसो/मटर/मसूर के बीज, इटियाथोक ब्लाक परिसर मे स्थित राजकीय क़ृषि बीज भण्डार के प्रभारी ने दी जानकारी

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- इन दिनों किसानो के लिए नियमानुसार 50 फीसद अनुदान पर गेंहु/ सरसो/मटर/मसूर के उन्नत बीज सरकारी गोदाम पर उपलब्ध हैँ। इसका लाभ किसान भाई ले सकते हैँ। इटियाथोक ब्लाक परिसर मे स्थित राजकीय क़ृषि बीज भण्डार के गोदाम प्रभारी मजहर हुसैन ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया की इस वक्त यहाँ गेंहू मे डीबीडब्लू 303, डीबीडब्लू 222, डीबीडब्लू 187 (कर्ण वन्दना), यूपीबीडब्लू 343 और डब्लूएच 1270 मौजूद है। साथ ही मसूर मे आईपीएल 225, सरसो मे पूसा मस्टर्ड 32 और मटर मे आईपीएफडी 11 का उन्नतशील बीज उपलब्ध है। यह सभी प्रकार के गेंहू बीज करीब 4600 रु प्रति कुंतल, मटर करीब 85 रु प्रतिकिलो, मसूर करीब 109 रु प्रतिकिलो और सरसो करीब 110 रु प्रतिकिलो के भाव मे हैँ। उन्होंने बताया की किसानों के खाते मे बाद मे भेजी जाने वाली छूट रकम की डीबीटी योजना अब बंद हो गई है और अब अनुदान का लाभ बीज लेते वक्त काउंटर पर तत्काल मिलेगा। उन्होंने बताया की बीज व भूमि सोधन हेतु जैविक दवाये भी किसानों को बीज लेते समय दी जाएंगी। योजना का लाभ पंजीकृत किसानों को पहले आये और पहले पाए के आधार पर मिलेगा और उन्हें अपना आधार कार्ड अवश्य लाना होगा।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।