अम्बेडकरनगर :
नगर पंचायत इल्तिफातगंज में डेंगू का कहर,6 वर्षीय बच्चों की मौत ।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर के नगर पंचायत इल्तिफ़ातगंज क्षेत्र विद्युत नगर में भी डेंगू का कहर बढ़ गया है। बढ़ते मच्छरों के प्रकोप से डेंगू जैसे खतरनाक वायरस से बचने के लिए जनपद व क्षेत्र वासियों को सावधान एवं डॉक्टर्स के खास बातों का ध्यान रखना होगा। बीते मंगलवार को थाना इब्राहिमपुर क्षेत्र अंतर्गत कटरिया विद्युत नगर में बंशीलाल यादव पुत्र स्वर्गीय रामखेलावन का सबसे छोटा लड़का उम्र लगभग 6 वर्ष की डेंगू वायरस जैसे गंभीर परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। इस घटना से परिवार जनों में कोहराम मच गया। और परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है। खबर फैलते ही पूरे गांव में सनसनी फ़ैल गई। वही वार्ड वासियों के प्राप्त जानकारी से पता चला कि बीते वर्ष नगर पंचायत इल्तिफातगंज के विस्तारीकरण से नगर व वार्ड नंबर 07 के वासियों के लिए स्वच्छ भारत अभियान के तहत तथा वार्ड नंबर 07 के साफ सफाई व्यवस्था नहीं है। केवल नाम का नगर पंचायत इल्तिफातगंज में ग्राम सभा कटरिया को डाल दिया गया है। जबकि अधिशाषी अधिकारी के खाली पड़े कुर्सी से जिम्मेदार अधिकारी एवं वार्डों के सभासदों द्वारा बढ़ते मच्छरों से बचने का कोई उपाय अगुवाई करते नजर नहीं आए। वार्ड नंबर 07 के वासियों का कहना है कि संविदा पर कार्यरत सफाई कर्मी कूड़े कचड़े डस्टबिन से नहीं उठाते हैं और गांव के अंदर झाड़ू तक नहीं लगाते वही बढ़ रही गंदगी से गंभीर बीमारियां पनप रही है।