लखनऊ :
6 दिसम्बर को पत्रकारों का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर ।।
दो टूक : डिप्टी सीएम व चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का करेंगे उद्घाटन
विस्तार :
उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता (पुनर्गठिति) समिति के तत्त्वावधान में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, निदेशालय (पंडित दीनदयाल उपाध्याय सूचना परिसर) में 6 दिसंबर 2024 को सुबह 11 बजे से सायं 4 बजे तक
निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में अपोलो अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क चेकअप किया जाएगा ! उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता (पुनर्गठिति) समिति के संयोजक प्रभात त्रिपाठी और प्रशासनिक सलाहकार शेखर श्रीवास्तव ने सभी पत्रकारों से अनुरोध किया है कि चिकित्सा शिविर में अपने परिवार समेत पहुंच कर चिकित्सा शिविर में स्वास्थ्य का परीक्षण करा कर लाभ उठाए।
चिकित्सा शिविर का उद्घाटन सुबह 11 बजे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर प्रमुख सचिव सूचना श्री संजय प्रसाद व सूचना निर्देशक श्री शिशिर जी मौजूद रहेंगे