रविवार, 24 नवंबर 2024

मऊ : लैरोदोनवार मे 7 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भव्य दीपोत्सव महाआरती।।M u : Grand Deepotsav Mahaarati organized in Larodonwar to celebrate completion of 7 years||

शेयर करें:
मऊ : 
लैरोदोनवार मे 7 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भव्य दीपोत्सव महाआरती।।
।। देवेन्द्र कुशवाहा।। 
दो टूक : हिन्दुत्व पुनर्जागरण के लिए हिन्दू युवा वाहिनी जनपद मऊ द्वारा प्राचीन शिव मन्दिर लैरोदोनवार पर प्रत्येक शनिवार को की जाने वाली साप्ताहिक शनिवार आरती के 7 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भव्य दीपोत्सव महाआरती व भजन संध्या का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनपद मऊ के पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने दीपक जलाकर दीपोत्सव का शुभारम्भ किया और महाआरती में सम्मिलित होकर गंगा माता की आरती की।इस अवसर पर मन्दिर प्रांगण में 11 हजार दीपक जलाया गया ।उक अवसर पर पुलिस अधीक्षक  इलामारन जी ने कहा कि एक छोटे से गांव में आरती व दीपोत्सव को देखकर वाराणसी के गंगा आरती की याद आ गयी।इस तरह के आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों में आपसी भाईचारा व प्रेम बढ़ता है।ऐसे आयोजन हर ग्राम सभा मे होना चाहिए।हिन्दू युवा वाहिनी के अजय सिंह योगी सेवक ने कहा कि जात पात, छुआ छूत, ऊंच नीच के भेदभाव को समाप्त करने के लिए हिन्दू युवा वाहिनी जनपद मऊ ने विगत 24 नवम्बर 2017 को इस साप्ताहिक शनिवार आरती का शुभारम्भ किया था जो कि विना रुके अनवरत चलते हुए आज 7 वर्ष पूर्ण कर रही है ये हम सभी के लिए गर्व का पल है।उक्त अवसर पर  अजीत सिंह  राजेश सिंह डॉ मिथलेश चौरसिया, श्रवण विश्वकर्मा, मनोज कुमार सौरभ सिंह अभिषेक सिंह रिंकू गोस्वामी सुनील कुमार गुलशन चौहान सत्यप्रकाश पुजारी सहित सैकड़ों ग्रामसभावासी उपस्थित रहे।