शनिवार, 9 नवंबर 2024

लखनऊ : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 70 वें अधिवेंशन की तैयारियों पर प्रश्न चिन्ह।||Lucknow : Question mark on the preparations of the 70th session of Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 70 वें अधिवेंशन की तैयारियों पर प्रश्न चिन्ह।
दो टूक : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 पूनम टण्डन द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम का निमंत्रण एवं व्यवस्था किया जाना निहायत शर्मनाक एवं दुर्भाग्यपूर्ण है।
विस्तार :
दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की क्रीड़ा संकुल (मुख्य मैदान) पर हो रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 70 वें राष्ट्रीय अधिवेशन निमित भूमि पूजन समारोह का आयोजन हो रहा है जिसका आमंत्रण विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 पूनम टण्डन स्वयं बांट रही हैं। विश्वविद्यालय शिक्षकों के ग्रुप पर कुलपति और प्रति कुलपति शिक्षकों को आने के लिए बाध्य कर रहे हैं।
जिसे लेकर उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व मंत्री  अजय राय ने जारी बयान में कहा कि शिक्षण संस्थानों के संघीकरण की कोशिश की जा रही है जिसकी हम घोर भर्त्सना करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आम छात्रों की शिक्षा एवं उनके विकास का पैसा संघ के विचारों को बढ़ाने एवं उसके अनुषांगिक संगठन एबीवीपी को मजबूत करने में खर्च किया जा रहा है, जो निंदनीय है।
श्री राय ने कहा कि यह घृणित कार्य सर्वोच्च शिक्षण संस्थान विश्वविद्यालय की कुलपति द्वारा सिर्फ सरकार की चाटुकारिता एवं पद पर बने रहने की लोलुप्ता की वजह से किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कुलपति द्वारा किये जा रहे इस निंदनीय कार्य की सख्त आलोचना करती है एवं महामहिम राज्यपाल महोदय से इस पूर्वाग्रही कुलपति के खिलाफ कार्यवाही की मांग करती है।