शुक्रवार, 22 नवंबर 2024

अम्बेडकर नगर :किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास, केस दर्ज।।||Ambedkar Nagar: Attempt to rape a teenager, case registered.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास, केस दर्ज।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक :  अंबेडकर नगर पुलिस ने पिता की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। मामला मालीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़िता के पिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मेरी 14 वर्षीय पुत्री गुरुवार रात लगभग साढ़े नौ बजे अपने मां के साथ शौच के लिए घर से बाहर निकली थी इसके बाद पूर्व प्रधान सन्नू अब्बास पुत्र आबिश निवासी कादीपुर थाना मालीपुर अपने दो व्यक्तियों के साथ बाइक से आए और मुंह दबाकर मां के सामने गाड़ी पर बैठाकर गांव के बाहर लगभग एक किलोमीटर दूर सफेदा के बाग में ले गये। जहां उसके साथ जबरदस्ती कर ही रहे थे कि उसके बाद घर वाले दौड़ते हुए वहां पहुंचे और पकड़ लिए। पकड़े जाने पर वह जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गोली मारने की धमकी दे रहा था तथा उसके घर जाने पर उसका भाई  आदिल अब्बास भी धमकी दे रहा था। पुलिस ने पिता की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। क्षेत्राधिकारी अजेय कुमार शर्मा ने बताया कि एक आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिए ले लिया गया है तथा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। मामला सही पाए जाने पर आरोपियों को कदापि नहीं बक्शा जायेगा।