मंगलवार, 12 नवंबर 2024

अम्बेडकरनगर: उपचुनाव में बढ़ी सरगर्मी, कटेहरी में फिर दम दिखाएंगे सीएम।||Ambedkar Nagar: Enthusiasm increases in by-election, CM will show his strength again in Katehari.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर: 
उपचुनाव में बढ़ी सरगर्मी, कटेहरी में फिर दम दिखाएंगे सीएम।
।।  ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर जनपद के कटेहरी उपचुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ एक बार फिर से अंबेडकरनगर पहुंचने वाले हैं। 16 या 17 नवंबर में से किसी एक दिन वह यहां आएंगे। प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। इससे पहले 14 नवंबर को डिप्टी सीएम केशव मौर्य भी जनसभा को संबोधित करेंगे।
कटेहरी उपचुनाव में 20 नवंबर को मतदान होना है। ऐसे में सीएम योगी ने ताबड़तोड़ दौरा शुरू कर दिया है। एक बार वे विकास कार्यों की समीक्षा करने पहुंचे। इसमें भी कटेहरी से जुड़े नेताओं के साथ अलग से बैठक कर चुनाव तैयारी परखी। इसके बाद कटेहरी बाजार में सभा की। सीएम हीड़ी पकड़िया में जनसभा भी कर चुके हैं।पार्टी सूत्रों के अनुसार सीएम अब 16 या 17 नवंबर को एक बार फिर यहां पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। अगले दो दिन के भीतर उनका अंतिम कार्यक्रम तय होने की उम्मीद है। इस बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 14 नवंबर को नाऊसांडा स्थित जयराम वर्मा इंटर कॉलेज पहुंच रहे हैं। यहां वे कार्यकर्ता बैठक व जनसभा को संबोधित करेंगे।
*14 को शिवपाल, 17 को आएंगे अखिलेश*
कटेहरी उपचुनाव में सरगर्मी बढ़ती जा रही है। सपा की ओर से कमान संभालने के लिए पार्टी महासचिव शिवपाल यादव एक बार फिर 14 नवंबर को यहां पहुंचेंगे। इससे पहले 12 नवंबर को सांसद कैराना इकरा हसन व विधायक मछलीशहर रागिनी सोनकर दो सभाओं को संबोधित करेंगी। पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव 17 नवंबर को कटेहरी में जनसभा के जरिए लोगों से रूबरू होंगे। इससे पहले यहां प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल, विधायक घोसी सुधाकर सिंह, एमएलसी रामदुलार राजभर समेत अन्य नेता भी प्रचार अभियान को गति दे चुके हैं।
कल आएंगे चंद्रशेखर---अजमाएगे अपनी ताकत।
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर पार्टी प्रत्याशी राजेश गौतम के समर्थन में 13 नवंबर को जनसभा करने कटेहरी पहुंचेंगे। रामदेव जनता इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित जनसभा के संबंध में जिलाध्यक्ष जय सिंह राणा ने बताया कि सांसद व पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद कटेहरी में पूर्वाह्न 11 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। तैयारी पूरी कर ली गई है।