अम्बेडकरनगर :
अस्पताल में लगे हाइड्रेंट खराब तो पानी का प्रबंध भी नहीं,फायर सिस्टम फेल।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जिला अस्पताल में आग की घटना से निपटने को लेकर पूरी तरह से लापरवाही व्याप्त है। फायर हाइड्रेंट खराब है, तो हौज पाइप नदारद है। पानी का सिस्टम भी पूरी तरह से खराब है। इस प्रकार की कमियां बृहस्पतिवार को ऑडिट करने पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम को मिली।झांसी स्थित मेडिकल कॉलेज में बीते दिनों हुई आग की घटना के बाद शासन ने अग्निशमन विभाग को जिला अस्पताल में एक बार फिर से फायर ऑडिट करने का निर्देश दिया। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को जिला अग्निशमन अधिकारी जेपी सिंह के नेतृत्व में टीम ने जिला अस्पताल पहुंचकर आग से निपटने के लिए वहां लगे उपकरणों का जायजा लिया। ऑडिट के दौरान कई प्रकार की खामियां मिलीं। फायर हाइड्रेंट सिस्टम पूरी तरह से खराब था। अस्पताल परिसर में कहीं भी फायर अलार्म नहीं लगा मिला। हौज बाक्स में पाइप नदारद मिला। मोटर पंप खराब था। सिर्फ फायर सिलिंडर ही अस्पताल में जगह-जगह लगे मिले।जिला अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि ऑडिट रिपोर्ट सीएमएस कार्यालय को सौंपी जाएगी। इसके बाद अस्पताल प्रशासन उसे स्वास्थ्य निदेशालय को भेजेगा।