अम्बेडकरनगर :
शौचालय के नाम पर नियमों को ताखपर रखकर एक परिवार मे धन को दिया बांट।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर जनपद एक गांव को ओडीएफ कर स्वच्छता बढ़ाने के उद्देश्य से की गई स्वच्छ भारत मिशन योजना के क्रियान्वयन से कई गांव की स्थिति सुधरी, लेकिन ओडीएफ गांव घोषित होने के बाद हाल ही में अवशेष व बढ़े पात्र परिवारों को शौचालय आवंटन किया गया तो ग्राम प्रधान व सचिव की खूब मनमानी सामने आयी। यहां शौचालय के नाम पर नियम कानून को ताख पर रख कर शौचालय का धन एक परिवार मे एक से अधिक को बांट दिया गया। इसकी बानगी ब्लॉक भियांव की ग्राम सभा भियांव में दिए गये शौचालय को देखकर लगाया जा सकता है।
विस्तार :
सूत्रों के हवाले से छानबीन में शौचालयों के आवंटन के मामले चौकाने वाले है।
ग्राम सभा भियांव के मजरे सैदपुर निवासी बैजनाथ पुत्र बरखू को शौचालय दिया गया तो इनकी पत्नी इसराजी के नाम भी शौचालय का धन भेज दिया गया। इस तरह एक ही परिवार में पति पत्नी के अलग अलग नाम से शौचालय दे दिया गया। भियांव निवासी आफताब के भी एक ही परिवार में दो शौचालय परिवार के अलग अलग नाम से दे दिया गया। इसी तरह रफीगंज के जय बहादुर व सैदपुर निवासी चंद्रशेखर के यहां पहले ही शौचालय बना है। अब परिवार के अन्य दूसरे सदस्य के नाम शौचालय दे दिया गया। सूची में सरकारी शिक्षक को भी शौचालय दिया गया है। ये तो बानगी मात्र है ग्राम सभा में ऐसी ही ग्राम प्रधान व सचिव ने मिलकर मनमानी किया, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।