रविवार, 24 नवंबर 2024

अम्बेडकर नगर : जान जोखिम में डाल रेलवे लाइन पार करते हैं मुसाफिर।||Ambedkar Nagar: Passengers cross the railway line risking their lives.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
जान जोखिम में डाल रेलवे लाइन पार करते हैं मुसाफिर।।
।। ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक :अंबेडकर नगर,रेल नियमों को दरकिनार कर लोग जान जोखिम में डाल रेलवे ट्रैक पार कर रहे हैं। इससे हर समय किसी न किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है। इसके बावजूद हालात जस के तस बने हुए हैं।शहर को दो भागों में जोड़ने में सहायक अकबरपुर नगर के ओवरब्रिज के नीचे से गुजरी रेलवे लाइन पार कर आने-जाने वालों का दिनभर तांता लगा रहता है। इस ओवरब्रिज के नीचे आधा दर्जन से अधिक शिक्षण संस्थान हैं। इनमें बड़ी संख्या में बच्चे पढ़ते हैं। रेलवे ट्रैक पर अधिकतर सुबह और शाम छात्र अपनी जान हथेली पर रख स्कूल आते जाते हैं। रेलवे के जिम्मेदार भी इस ओर कोई ध्यान देना मुनासिब नहीं समझ रहे। अगल-बगल मोहल्ले में रहने वाले बच्चे व रोडवेज की ओर से रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्री भी ओवरब्रिज के ऊपर से न जाकर रेलवे लाइन को पार करके आते जाते हैं।बच्चों की स्कूलों में छुट्टी होने के बाद बच्चों को रेलवे ट्रैक पार कर जाते हुए देखा गया। इतना ही नहीं इस रेलवे ट्रैक पर दिनभर स्थानीय लोगों का आवागमन लगा रहता है। लोग साइकिल लेकर भी आते जाते हैं। इससे हर समय अनहोनी का खतरा बना रहता है।रेलवे स्टेशन पर दस लाख रुपये की लागत से फुट ओवरब्रिज का निर्माण हो रहा है। कार्यदायी संस्था द्वारा काम में बरती जा रही लापरवाही के कारण काम में तेजी नहीं आ रही है। इस वजह से यह समस्या जस की तस बनी हुई है। स्थानीय नागरिकों ने फुट ओवरब्रिज का निर्माण तेजी से कराने की मांग की है। कहा कि यदि यह निर्माण तेजी से पूरा हो जाए तो काफी हद तक समस्याओं का समाधान हो सकेगा।फुट ओवरब्रिज का काम तेजी से चल रहा था।
 इधर काम में क्या समस्या है इसे दिखवाया जाएगा। जल्दी ही फुट ओवरब्रिज का कार्य पूरा कराकर सहूलियत दी जाएगी। - विनोद कुमार, स्टेशन अधीक्षक