मंगलवार, 5 नवंबर 2024

अम्बेडकरनगर :हर्षोल्लास के साथ मनाई गई सरदार पटेल जयंती।||Ambedkar Nagar: Sardar Patel Jayanti celebrated with great enthusiasm.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
हर्षोल्लास के साथ मनाई गई सरदार पटेल जयंती।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकर नगर के सरदार पटेल स्मारक इंटर कॉलेज लारपुर में भारत-रत्न,लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती एवं वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में बी.एन.के.बी.पी.जी.कॉलेज अकबरपुर की प्राचार्या प्रोफेसर सुचित्रा पांडेय का पदार्पण हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता टी.एन.पी.जी. कॉलेज टांडा के प्राचार्य प्रोफेसर रमेश चंद्र पाठक द्वारा की गई है।विशिष्ट अतिथि के रूप में चौधरी हनुमान प्रसाद कृषक पी.जी.कॉलेज रुद्रपुर भगाही के प्राचार्य डॉ० अवधेश कुमार वर्मा,श्री राम आदर्श पी.जी. कॉलेज मरैला के प्रबंधक श्रीराम वर्मा, प्रोफेसर विवेक कुमार उर्फ सप्पू वर्मा,वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता आदर्श चौधरी आदि ने इस समारोह में शिरकत करते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।कॉलेज के प्रबंधक डॉ० नंदलाल चौधरी, संरक्षक कमला प्रसाद वर्मा,प्रधानाचार्य से संदीप कुमार वर्मा,पूर्व प्रधानाचार्य डॉ० राम उजागिर वर्मा, तथा  रामराज वर्मा एवं उप प्रधानाचार्य डॉ०‌ अजय कुमार, रमाशंकर, उमेश चंद्र वर्मा, सत्येंद्र वर्मा आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।इस कार्यक्रम में मंचस्थ अतिथियों के महोदय के कर कमलों द्वारा कॉलेज के हाई स्कूल के टॉपर छात्रा "तरुण वर्मा" तथा इंटरमीडिएट की टॉपर एवं प्रदेश की मेरिट में स्थान प्राप्त छात्रा "अंशिका यादव" तथा इंटर कला वर्ग की टॉपर छात्रा "पूजा" को "कैलाश हरि" पुरस्कार से सम्मानित किया गया।हाई स्कूल एवं इंटर के टॉप विद्यार्थियों को कजरी निवासी "श्री विवेक कुमार" उर्फ "सप्पू चौधरी" ने एक-एक साइकिल भेंट कर सम्मानित किया।उक्त समारोह में कार्यक्रम के संचालक डॉ० अजय वर्मा 'अजेय' के निर्देशन में विद्यार्थियों द्वारा सरदार पटेल जी के जीवन पर आधारित रोचक गीत एवं अन्य देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए।आए हुए अतिथियों ने सरदार पटेल जी की प्रासंगिकता एवं उनके योगदान पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कपिल देव वर्मा,प्रबंध समिति के मंत्री पारसनाथ वर्मा,डॉ सुभाष चंद्र वर्मा  इंद्रजीत वर्मा,राजेंद्र प्रसाद,बृजेश चौधरी, सत्येन्द्र चौधरी,पंकज पटेल,सुनील कुमार,नितिन वर्मा,अखिलेश कुमार,आदि सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।