अम्बेडकर नगर :
छात्राओं ने पोस्टर प्रतियोगिता से सड़क सुरक्षा जागरूकता का दिया संदेश।।
।। ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर के रमाबाई राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे शुक्रवार को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता प्रदान किये जाने हेतु शासन के निर्देशानुसार जनपद-स्तरीय भाषण प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शेफाली सिंह के मार्गदर्शन में किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शेफाली सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता हमें जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारित करने में सहायता प्रदान करती है। जीवन में हमें कभी भी प्रतियोगिता से पीछे नहीं भागना चाहिए। प्रतियोगिताएं वर्षों से एकत्रित ज्ञान और कौशल को प्रदर्शित करने के लिए एक शानदार मंच प्रदान करती हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताएं छात्र-छात्राओं के लिए आत्म-मूल्यांकन का एक बड़ा स्रोत साबित हो सकती हैं तथा आपके अनुभव और कौशल को और आगे बढ़ाने में मदद कर सकती हैं। उन्होंने प्रतियोगिता के समापन अवसर पर प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को आशीष भी प्रदान किया ।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के तहत आयोजित भाषण प्रतियोगिता के अंतर्गत रमाबाई राजकीय महिला महाविद्यालय की निष्ठा मिश्रा प्रथम स्थान पर, मान्या तिवारी द्वितीय स्थान पर तथा बी.एन.के.बी. पीजी कॉलेज के विजय प्रताप वर्मा तृतीय स्थान पर रहे ।इसी क्रम में पोस्टर प्रतियोगिता के अंतर्गत रमाबाई राजकीय महिला महाविद्यालय की मानवी वर्मा प्रथम स्थान पर, साक्षी मिश्रा द्वितीय स्थान पर तथा निष्ठा मिश्रा तृतीय स्थान पर रहीं ।
इसी प्रकार आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के अंतर्गत रमाबाई राजकीय महिला महाविद्यालय की निष्ठा मिश्रा प्रथम स्थान पर, बी.एन.के.बी.पी.जी. कॉलेज की ज्योति यादव द्वितीय स्थान पर तथा बी.एन.के.बी. पी.जी कॉलेज के विजय प्रताप वर्मा तृतीय स्थान पर रहे ।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रो. अरुण कांत गौतम, डॉ नंदन सिंह, डॉ. सीमा यादव, डॉ अस्तुति वर्मा, डॉ. अतुल कुमार कनौजिया, डॉ. संगीता एवं सीता पांडेय आदि प्राध्यापकों ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया ।
प्रतियोगिता के समापन पर जनपद अंबेडकर नगर के सड़क सुरक्षा प्रभारी महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्राध्यापक कृष्ण कुमार विश्वकर्मा ने सभी के प्रति धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।