शुक्रवार, 8 नवंबर 2024

अम्बेडकर नगर : यातायात माह के आठवें दिन ट्रैफिक पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान।।Ambedkar Nagar : Traffic police conducted awareness campaign on the eighth day of traffic month.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर : 
यातायात माह के आठवें दिन ट्रैफिक पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर जनपद में यातायात माह के तहत जनपदीय पुलिस और यातायात पुलिस ने आठवें दिन विभिन्न स्थानों पर वाहन चेकिंग और जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने अस्पताल, बाजार, बस स्टैंड, टेंपो स्टैंड जैसी सार्वजनिक जगहों पर वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। यातायात निरीक्षक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद पुलिस और यातायात पुलिस की टीम ने बस, टेंपो, ट्रक चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी और पम्पलेट बांटकर लोगों को जागरूक किया।
*वाहनों में रिफ्लेक्टर और नियमों का पालन जरूरी*
टीएसआई ने जानकारी दी कि अभियान के दौरान बिना बीमा, ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण प्रमाणपत्र, काली फिल्म, सीट बेल्ट और हेलमेट की जांच की गई। साथ ही, वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाने और रिफ्लेक्टर टेप का इस्तेमाल करने के महत्व पर जोर दिया गया।यातायात जागरूकता अभियान के तहत बाइक ऑटो रिक्शा ई रिक्शा फोर व्हीलर गाड़ियों के हेलमेट 3 सवारी सीट बेल्ट अवैध पार्किंग पर कार्रवाई की गई और यातायात के प्रति जागरूक किया गया।
नवंबर माह यातायात माह के रूप में मना रहा शासन।
यातायात निरीक्षक ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शासन के निर्देशानुसार नवंबर को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस ने लोगों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने और सड़क पर सावधानीपूर्वक वाहन चलाने के सुझाव दिए। इसके साथ ही रोड सेफ्टी के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित हो सके और सड़कों पर सुरक्षा बनी रहे।