गुरुवार, 28 नवंबर 2024

अम्बेडकर नगर :जेवर साफ करने के नाम पर महिला से हुई ठगी।||Ambedkar Nagar:A woman was cheated in the name of cleaning her jewellery.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
जेवर साफ करने के नाम पर महिला से हुई ठगी।।
 ।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर  जनपद के कोतवाली जलालपुर के वाजिदपुर मोहल्ले में बाइक सवार दो ठग सोने का जेवर साफ करने के नाम पर महिला को प्रलोभन देकर लाखों के आभूषण लेकर फरार हो गए। ठगो के शिकार हुई पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर सक्रिय हुई पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर घटना की छानबीन कर रही है।नगर जलालपुर के वाजिदपुर मोहल्ले में बुधवार की दोपहर दो बाइक सवार पहुंचे और मोहल्ले की अफीफा पत्नी अब्दुल रहमान को जेवर चमकाने और साफ करने का प्रलोभन दिया। इसके बाद महिला एक सोने की चेन, दो सोने की अंगूठी व कान की बाली समेत अन्य आभूषण को साफ करने के लिए उन्हें दे दिया। इस बीच गहने साफ करते वक्त ठग ने एक टिफिन बाक्स निकाल कर उस में पानी व कुछ पीला रंग का पदार्थ डाल कर कहा कि इस को गैस पर गर्म कर दीजिए। महिला टिफिन का पानी गर्म करने घर के अंदर गयी तभी दोनों ठग सोने का आभूषण जिसका वजन लगभग 20 ग्राम था, लेकर फरार हो गए। महिला बाहर निकली तो वहां मौजूद लोगों को न पाकर हक्का बक्का रह गई। आसपास खोजबीन करने के बाद महिला के परिजनों ने कोतवाली जलालपुर पहुंचकर पुलिस से शिकायत की। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना की छानबीन की जा रही है।