रविवार, 3 नवंबर 2024

अम्बेडकरनगर :हाईटेंशन तार की चपेट मे आने से युवक झुलसा इलाज के दौरान मौत।||Ambedkar Nagar:A young man got burnt after coming in contact with a high tension wire and died during treatment.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
हाईटेंशन तार की चपेट मे आने से युवक झुलसा इलाज के दौरान मौत।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर जनपद के विकासखंड अकबरपुर  में तैनात सफाई कर्मचारी एवं ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ अम्बेडकर नगर के संरक्षक कालीदीन के इकलौते पुत्र कन्हैयालाल जो वर्तमान में हसनपुर जलालपुर के प्रधान भी थे रविवार लोहे की पाइप हाई टेंशन लाइट के तार में टच होने से करंट की चपेट में आ गए। आनन फानन में उन्हें जिला अस्पताल अकबरपुर में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना पाते ही संगठन के जिला अध्यक्ष शिवकुमार मौर्य के साथ साथ तमाम सफाई कर्मचारी अकबरपुर जिला अस्पताल पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की।शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम हाउस अकबरपुर में पहुंचाया गया। 
ग्रामीणों का आरोप लपरवाह बिजली विभाग।।
ग्रामीणों का कहना है कि उक्त स्थान पर बिजली का 11 हजार बोल्ट का तार काफी नजदीक से गया हुआ है कई बार शिकायत भी की गई है परन्तु  समस्या का समाधान नहीं हुआ और आज यह घटना घटित हो गई।मृतक की उम्र लगभग 31वर्ष है। समाचार लिखे जाने तक मृतक की डेड बॉडी पोस्ट मार्टम हाउस अकबरपुर में पोस्ट मार्टम हेतु रखा गया है। उपरोक्त घटना पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अम्बेडकर नगर के जिला अध्यक्ष सूर्यभान सिंह, ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ अम्बेडकर नगर के जिला अध्यक्ष शिवकुमार मौर्य, जिला मंत्री राम अजोर पंकज, कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद, जितेंद्र कुमार, मेवालाल, रुद्रसेन, राजेश कुमार, ब्लाक अध्यक्ष सियाराम राजभर ,अमृतलाल ,दीपनारायण विश्वकर्मा, अवधेश सिंह, रामप्रीति, राम किशोर मौर्य,राम शकल वर्मा के साथ साथ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मंगला सिंह एवं उम्मरपुर प्रधान सुनील श्रीवास्तव, अमर बहादुर ग्राम प्रधान समोखपुर ,मनोज पाल ग्राम प्रधान खंजहापुर, एवं मानिकपुर ग्राम प्रधान फंटू उपाध्याय , प्रमोद यादव। पूर्व प्रधान अहलादा तथा तमाम ग्राम वासी प्रमोद यादव, उमेश शर्मा, चन्द्रिका प्रसाद, संतोष गुप्ता, राजिंदर भारती, खट्टू प्रधान सिसवा राकेश वर्मा आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की है।