अम्बेडकर नगर :
एटीएम में टेप लगाकर ठगी की कोशिश, एक गिरफ्तार, सरगना फरार।।
।।ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अंबेडकरनगर में एटीएम में टेप लगाकर नकदी पार कर देने वाले एक ठग को लोगों ने अयोध्या मार्ग स्थित इंडिया वन के एटीएम से बुधवार शाम पकड़ लिया। जबकि सरगना समेत दो ठग भाग निकले।अकबरपुर कोतवाली के बनगांव रोड के निकट इंडिया वन एटीएम संचालित है। बुधवार दोपहर चार बजे इस एटीएम बूथ में लखनऊ के मलिहाबाद निवासी अभिषेक पहुंचा। कैश निकासी की जगह पर उसने टेप लगा दिया। फिर सड़क के दूसरे छोर पर कार में जाकर अन्य साथियों के साथ बैठ गया। शाम छह बजे के करीब एटीएम बूथ में तीन लोग दाखिल हुए। पैसे निकालने की प्रक्रिया पूरी की, लेकिन कैश बाहर नहीं निकला। इसके बाद वे लोग चले गए।कुछ देर बाद अभिषेक का एक सहयोगी लखनऊ के मलिहाबाद निवासी यशराज एटीएम बूथ में दाखिल हुआ। टेप हटाकर कैश निकलने की कोशिश करने लगा। तभी स्थानीय मनोज सिंह व उनके साथियों ने एटीएम बूथ का शटर बंद कर दिया। यह देख कार में बैठा ठग अभिषक व दिनेश भाग गए। मनोज ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं ने धननिकासी की कोशिश की थी उनमें से एक ने उन्हें फोन कर पूरा घटनाक्रम बताया। इसके बाद से वे अन्य लोगों के साथ इस तैयारी में थे कि ठग आएंगे तो उन्हें पकड़ लिया जाएगा। आरोपी यशराज को पुलिस को सौंप दिया गया है।