गुरुवार, 28 नवंबर 2024

अम्बेडकर नगर :पुस्तकों से परे, दुनिया देखने भ्रमण पर चलें छात्रों काल दल:प्रो. परेश पाण्डेय।||Ambedkar Nagar:Beyond books, students' group should go on a tour to see the world: Prof. Paresh Pandey.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
पुस्तकों से परे, दुनिया देखने भ्रमण पर चलें छात्रों काल दल:प्रो. परेश पाण्डेय।
दो टूक : बाबा बरुआदास पीजी कॉलेज, परुइया आश्रम, अम्बेडकर नगर के संस्कृत विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय शैक्षिक भ्रमण का समापन हो गया है।
डॉ सुधीर कुमार पाण्डेय तथा डॉ अराधिका के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में संस्कृत विभाग द्वारा नियोजित  गन्तव्य स्थल मोक्ष नगरी व अध्ययन केन्द्र के रूप में सुविख्यात वाराणसी का छात्र -छात्राओं ने भ्रमण किया। छात्रों को पाठ्यक्रम से परे की चीजें सीखने का मौका मिलता है, जो उनके भविष्य के लिए उपयोगी सिद्ध हो सकता है। महाविद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध रहा है।  27 नवंबर को कॉलेज प्राचार्य प्रो. परेश कुमार पाण्डेय ने छात्र-छात्राओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने छात्र-छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण के दौरान ज्ञानवर्धन के साथ-साथ संस्कृति से जुड़ने का अवसर बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के भ्रमण छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
विभागाध्यक्ष प्रो. पवन कुमार गुप्त ने   डॉ. अराधिका एवं डॉ. सुधीर कुमार पाण्डेय के अथक परिश्रम हेतु हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए  भ्रमणार्थियों को शुभकामनाएं दिया । उन्होंने  कहा कि इस भ्रमण से छात्रों को नई-नई जगहों और संस्कृतियों से रूबरू होने का मौका मिला है। छात्र इस यात्रा का पूरा लाभ उठायें। शैक्षिक भ्रमण  एक अनूठा अनुभव होता है। इससे छात्र नए लोगों से मिलकर अपने दायरे का विस्तार करते हैं और वे स्वतंत्र रूप से निर्णय लेने में सक्षम होते हैं।   इस यात्रा में  छात्र -छात्राओं ने विश्व का सबसे प्रमुख ध्यान केन्द्र स्वर्वेद मंदिर, प्राचीन द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक मार्कण्डेय महादेव मंदिर, भगवान् बुद्ध से सम्बद्ध ऐतिहासिक स्थल सारनाथ,तुलसीमानस मंदिर, दुर्गा माता मंदिर, संकटमोचन हनुमान मंदिर, प्रसिद्ध बाबा विश्वनाथ मंदिर, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में स्थित बिड़ला मंदिर के साथ ही वाराणसी के प्रमुख घाटों में से एक असी घाट की प्रसिद्ध भव्य गंगा आरती का दृश्यावलोकन किया। परास्नातक छात्रों में पल्लवी यादव, निर्मला,शीतल,गोल्डी, आरती, बबली, रागिनी,नेहा,पूनम,गनेश एवं सुमित आदि ने कहा कि यह शैक्षणिक भ्रमण अत्यंत ही सुखद, आनंदप्रद व ज्ञानवर्धक रहा तथा ऐसे ही भ्रमण होते रहने का आग्रह भी किया।