शुक्रवार, 22 नवंबर 2024

अम्बेडकर नगर :महिला थाना प्रभारी के प्रयास पति-पत्नी एक साथ रहने को हुए तैयार।||Ambedkar Nagar:Due to the efforts of the women police station in-charge, the husband and wife agreed to live together.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
महिला थाना प्रभारी के प्रयास पति-पत्नी एक साथ रहने को हुए तैयार।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर जिले के पुलिस अधीक्षक परिसर में चल रहे महिला थाना  व परिवार परामर्श केन्द्र के अथक प्रयास से अलग-अलग रह रहे 2 दम्पत्ति पुनः एक साथ रहने को राजी हो गए,  क्योंकि  घरेलू समस्याओं व छोटी-मोटी बातों को लेकर पति-पत्नी के बीच  विवाद चल रहा था।लेकिन पुलिस की मदद से दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ मिलकर समस्या समाधान करने के लिए राजी हो गए।पुलिस अधीक्षक अम्बेडकर नगर डा. कौस्तुभ के निर्देशानुसार महिला थाना व परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा प्रभारी निरीक्षक महिला थाना के नेतृत्व में छोटी-मोटी गलतियों को सुलझाते हुए घरेलू विवादों के कारण बिछड़े दम्पतियों को मिलाकर दो परिवारों की खुशियों को पुनः वापस लाने का सार्थक प्रयास किया।मिशन_शक्ति_अभियान_5 के तहत कराए जा रहे सुलह समझौते के क्रम में  दिनांक 22/11/2024 को महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त दो प्रार्थना पत्र पर दोनों पक्षों को बुलाकर 
उक्त के क्रम में 2 प्रकरणों में आवेदिका द्वारा विपक्षी अपने पति व परिजनों के विरुद्ध मारपीट व पारिवारिक विवाद के सम्बन्ध में दिये गये प्रार्थना पत्रों पर दोनों पक्षों को जरिये नोटिस और मोबाइल द्वारा सूचित कर महिला थाना व परिवार परामर्श केन्द्र अम्बेडकरनगर पर तलब किया गया एवं परिवारजनों के साथ दोनों पक्षों को जीवन में परिवार का महत्व व मूल्यों के बारे में अथक प्रयास करके समझाया बुझाया गया।महिला पुलिस की इस पहल के बाद दोनों पक्ष आपसी सहमति एवं बिना किसी जोर दबाव के अपनी बीती हुई बातों व गलतियों को स्वीकार कर नये सिरे से पुनः पति-पत्नी की तरह एक दूसरे का सम्मान करते हुये रहने को तैयार हुये। महिला थाना व परिवार परामर्श केन्द्र से दम्पति के बीच पारिवारिक विवाद को समाप्त कराते हुये टूटते हुये रिश्ते को बचाते हुये पति-पत्नी को एक साथ परिवार में स्वजनों के साथ भेजा गया।इस तरह से देखा जाए तो महिला थाने में आने वाले मामलों का सफलतापूर्वक निस्तारण किया जा रहा है और छोटे-मोटे आपसी विवाद से दूर रह रहे पति-पत्नी को मिलकर उनके जीवन को सुखमय बनाने की कोशिश की जा रही है। परिवार को जोड़ने में अहम भूमिका थानाध्यक्ष व उ0नि0 सुषमा व महिला हेल्प डेस्क कर्मचारीगण आरक्षी प्रिया मिश्रा व आरक्षी सविता की रही ।