शुक्रवार, 22 नवंबर 2024

अम्बेडकर नगर :पलक झपते मिस्त्री की बाइक हुई चोरी,दुकान पर खरीद रहे थे सामान।||Ambedkar Nagar:In the blink of an eye, mechanic's bike was stolen,he was buying goods at a shop.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
पलक झपते मिस्त्री की बाइक हुई चोरी,
दुकान पर खरीद रहे थे सामान।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र में चोरी की घटनाएं आम होती जा रही हैं।सात दिनों पहले बीते शनिवार को घर से दुकान पर सामान लेने आए बाइक मिस्त्री की मोटरसाइकिल पलक झपकते चोरों ने पार कर दी।
विस्तार :
मिली जानकारी के मुताबिक तेलीबाग लौंगाखेड़ा के निवासी मुजम्मिल घर से पड़ोस की दुकान पर सामान लेने गये थे।उन्होंने बताया कि अपनी स्प्लेंडर प्लस मोटर साइकिल दुकान के पास ही गड़ी कर दी थी।वापस लौटने पर मोटरसाइकिल वहां से गायब हो चुकी थी।पीड़ित मुजम्मिल ने अगले दिन रविवार को इसकी शिकायत आन लाइन दर्ज करवाई थी।पीड़ित के मुताबिक पास के सीसीटीवी कैमरे में चोर की मोटरसाइकिल ले जाते हुए तस्वीरे कैद हुई हैं।प्रभारी निरीक्षक रविशंकर त्रिपाठी ने बताया कि ईएफआईआर को पंजीकृत किया गया है और मामले की छानबीन करवाई जा रही है।