शनिवार, 30 नवंबर 2024

अम्बेडकर नगर :दुकान के सामने जीप खड़ा करने पर दुकानदार ने चालक को बेरहमी की पीटाई।||Ambedkar Nagar:Shopkeeper brutally beat up a driver for parking his jeep in front of his shop.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
दुकान के सामने जीप खड़ा करने पर दुकानदार ने चालक को बेरहमी की पीटाई।
बचाव मे आयी बहन और भाई को भी जमकर पीटा।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जनपद के थाना 
अहिरौली क्षेत्र कटेहरी बाजार मे बहन भाई के साथ खरीदारी करने आए वाहन चालक ने एक दुकान के सामने सड़क किनारे वाहन खड़ा कर दिया। जिसे लेकर दुकानदार ने एतराज जताया । दोनो पक्षो कहासुनी होने लगी देखते देखते दुकानदार ने युवक पर हमला कर दिया। मारपीट होता देख दुकानदार एक जुट होकर तीन सगे भाईयो एवं बहन को पीटकर लहूलुहान कर दिया। सूचना पर पहुची पुलिस ने घायलो को नजदीकी सीएचसी पहुचाया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने घर भेज दिया। पीडित ने स्थानीय थाने मे तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना अहिरौली क्षेत्र के सुरजूपुर गांव निवासी पिंकू अपने भाइ सत्येंद्र, प्रवेश कुमार और बहन ममता के साथ जीप से कटेहरी बाजार सामान खरीदारी के लिए पहुंचे थे
 बताया जाता है कि बाजार में एक जनरल स्टोर के सामने जीप खड़ा कर दिया। संबंधित दुकानदार विशाल ने वाहन वहां से हटाने की बात कही। कुछ देर में वापस लौटने की बात कहकर वे लोग खरीदारी के लिए चले गए। काफी देर के बाद जब वे लौटे तो विशाल से उनकी कहासुनी शुरू हो गई। आरोप है कि इस पर विशाल व अन्य दुकानदारों ने तीनों भाइयों को बाजार में दौड़ाकर लाठी-डंडों से पीट दिया। आरोप है कि इसी बीच किसी ने ममता के गले से सोने की चेन व एक सोने की बाली भी छीन ली।स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। मारपीट में तीनों भाइयों को काफी चोटें आयी हुई थी। तीनों को सीएचसी कटेहरी ले जाया गया।
 एसओ अहिरौली सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों पक्ष से तहरीर मिली है। मामले में छानबीन की जा रही है जांचोपरांत दोषियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी।