बुधवार, 27 नवंबर 2024

अम्बेडकरनगर :पेंशन की दूसरी-किस्त न पाने वाले को जमा करना होगा आधार कार्ड की छायाप्रति।||Ambedkar Nagar:Those who do not receive the second installment of pension will have to submit a photocopy of the Aadhar card.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
पेंशन की दूसरी-किस्त न पाने वाले को जमा करना होगा आधार कार्ड की छायाप्रति।।
।।  ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर में दिव्यांग पेंशन पा रहे जिन लाभार्थियों को दूसरी किस्त नहीं मिली है, उन्हें अपना आधार कार्ड दिव्यांग कल्याण विभाग मे जमा करना होगा, जिनसे उनके डाटा मे आधार कार्ड प्रमाणीकरण किया जा सके।
              वहीं कई बार निर्देश देने के बाद भी जिन लोगो ने अभी तक अपने बैंक खाते को एनपीसीआइ पोर्टल पर डाटा अपडेट नहीं कराया है, उन्हें अपडेट कराना होगा। पेंशन की अगली किस्त की राशि पाने के लिए इन पात्रों को संबंधित बैंकों में अपने खाते को अपडेट कराना जरूरी होगा।
सरकार दिव्यांगजनो को जीवन यापन के लिए पेशन देती है। जिले मे 16 हजार दिव्यांगजनो को पेशन मिलती है। दिव्यांग जनो के पेंशन की द्वितीय त्रैमासिक किस्त की धनराशि का भुगतान लाभार्थियों के आकाउंट बेस्ड पेमेंट के स्थान पर अब आधार बेस्ड प्रणाली से होगा। आधार बेस्ड पेमेंट प्राप्त करनें के लिए लाभार्थियों को अपने दिव्यांग पेंशन के डाटा में आधार प्रमाणीकरण एंव अपने बैंक खाते में NPCI प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा।
जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी प्रतिभा यादव ने बताया- जिनको दिव्यांग भरण पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन) कुष्ठावस्था पेंशन की वित्तीय वर्ष 2024-25 की द्वितीय किस्त प्राप्त नहीं हुई है। वे अपना आधार कार्ड लेकर कार्यालय में उपस्थित हों, जिससे उनके दिव्यांग पेंशन के डाटा में आधार प्रमाणीकरण किया जा सके।
साथ ही अपनी बैंक की शाखा में तत्काल जाकर NPCI कराना सुनिश्चित करें, जिससे समयान्तर्गत दिव्यांग पेंशन कुष्ठावस्था पेंशन की धनराशि निदेशालय दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा खातो में प्रेषित की जा सके।