गुरुवार, 28 नवंबर 2024

अम्बेडकर नगर :महिलाओं को योजनाओं का लाभ प्राथमिकता पर दिया जाए।||Ambedkar Nagar:Women should be given the benefits of schemes on priority.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
महिलाओं को योजनाओं का लाभ प्राथमिकता पर दिया जाए।।
महिला आयोग की सदस्य ने की जनसुनवाई,दो मामले सुलझाए।
।। ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक :  राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता श्रीवास्तव ने बुधवार को अम्बेडकर के नगर सर्किट हाउस में महिलाओं से जुड़े मामलों की सुनवाई की। दो प्रकरण का उन्होंने निस्तारण भी कराया। अधिकारियों को आदेश दिया कि महिलाओं को योजनाओं का लाभ प्राथमिकता पर दिया जाए।महिला आयोग की सदस्य की जनसुनवाई में घरेलू हिंसा, भूमि विवाद, मारपीट व दहेज से जुड़े कुल छह मामले आए। इनमें से दो प्रकरण का निपटारा आयोग सदस्य ने अधिकारियों को निर्देशित कर कराया। अन्य मामलों में संबंधित एसडीएम व सीओ से फोन पर वार्ता कर अविलंब निस्तारण का निर्देश दिया। उन्होंने अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक में महिला हितों को लेकर चल रही योजनाओं व प्रयासों की समीक्षा की। कहा कि महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का लाभ दिया जाए। दफ्तरों में उनका समुचित सम्मान हो। कार्यालयों में आने वाली महिला फरियादियों को सम्मान के साथ बिठाने व उनकी समस्या सुनने का निर्देश दिया।महिला आयोग सदस्य ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा व सुरक्षा को लेकर महिलाओं का हित शीर्ष प्राथमिकता पर रहना चाहिए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न हो। बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी राकेश कुमार, सीओ भीटी अनूप सिंह, डॉ तारावती, नितिन कुमार तिवारी व राजेश यादव समेत कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।