शुक्रवार, 1 नवंबर 2024

आजमगढ़ : पत्नी की प्रताड़ना से अधिवक्ता ने की आत्म हत्या,छोड़ गए सुसाइट नोट।।||Azamgarh: Advocate commits suicide due to harassment by his wife, leaves behind a suicide note.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
पत्नी की प्रताड़ना से अधिवक्ता ने की आत्म हत्या,छोड़ गए सुसाइट नोट।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
 दो टूक : आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव निवासी अधिवक्ता ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर लिया। सुसाइट नोट में अधिवक्ता ने अपनी पत्नी को इसका जिम्मेदार बताया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

मुन्ना सिंह यादव 32 पुत्र नेमई यादव पेशे से अधिवक्ता थे। पत्नी रेनू  से विवाद होने पर पत्नी ने महिला हेल्पलाइन नम्बर पर शिकायत किया। पति एवं पत्नी को 112 नम्बर पुलिस कोतवाली ले गयी। आत्मग्लानि में अधिवक्ता ने अंबारी से सल्फास खरीदकर घर आकर पानी मे घोलकर पी लिया। परिजनों द्वारा फूलपुर के ताहिर मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहां से रिफर होने पर शाहगंज ले जाते समय रास्ते मे ही मौत हो गयी। बड़े भाई हीरालाल यादव ने फूलपुर कोतवाली में पत्नी के खिलाफ तहरीर दी है। अधिवक्ता मुन्ना सिंह यादव ने सुसाइट नोट में लिखा है कि इसमें मेरे परिवार की कोई गलती नहीं है। मेरी मौत का जिम्मेदार सिर्फ मेरी पत्नी रेनू है। अधिवक्ता की शादी फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मिया करीमपुर में दलसिंगार यादव की पुत्री रेनू यादव से हुई थी। अभी 12 अक्टूबर को उसका दोंगा आया था। घटना के बाद मृतक की पत्नी रेनू यादव अपने मायके वालों के साथ मायके चली गयी। मृतक तीन भाइयों में बीच का था। छोटा भाई बच्चूलाल यादव है।  कोतवाली प्रभारी शशी चंद चौधरी ने बताया कि बड़े भाई हीरालाल यादव द्वारा तहरीर मिली है।  पत्नी द्वारा प्रताड़ित करने के कारण सल्फास खाने का आरोप परिजन लगा रहे है ।