आजमगढ़ :
नशा मुक्ति को लेकर महाविद्यालय में आयोजित हुआ जागरूकता अभियान।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।.
दो टूक : आजमगढ़ मे मंगलवार को दिनेश स्मारक महाविद्यालय पकड़ी अहरौला में नेहरू युवा केन्द्र आजमगढ़ की तरफ से नशा मुक्ति जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। क्षेत्र के युवाओं को जागरूक करने के संजीव सिंह नेहरू युवा केंद्र आजमगढ़ और खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में दिनेश सिंह स्मारक महाविद्यालय में आयोजित हुआ।
नशे का सेवन खतरनाक है कार्यक्रम का संयोजन नेहरू युवा केन्द्र के प्रति निधि बृजेश यादव द्वारा किया गया।सीएचसी अधीक्षक डॉ मोहनलाल, उपनिरीक्षक रामाशंकरदूबे,प्रबंधक विकास सिंह, आदि ने लोगों के द्वारा जागरूकता पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए युवा समाजसेवी दीपक प्रजापति द्वारा युद्ध नशे के विरुद्ध नारे के साथ कार्यक्रम में ड्रग एब्यूज ड्रग डिजीज सिंप्टोम्स रीजन फॉर एडिक्शन हार्मफुल स्टेज ट्रीटमेंट इत्यादि के बारे में बताया गया। नशे की लत कितनी भयावह हो सकती है जिससे पीड़ित व्यक्ति की तीन पीढ़ियां मां-बाप और उसकी स्वयं की तथा आने वाली पीढ़ी बर्बाद होती है जिससे व्यक्तिगत क्षति तो होती है साथ में पारिवारिक क्षति और सामाजिक क्षति पारिवारिक हिंसा का वहन करना पड़ता है इसलिए अगर आपके समाज में कहीं ऐसा हो रहा है तो उसके खिलाफ आवाज उठाएं तथा जन सहभागिता से जन भागीदारी में सहयोग करें ऐसी चीज कॉलेज स्तर के युवाओं से ही संभव हो सकती हैं जिससे अधिक से अधिक युवा इसमें सहयोग कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।।