बुधवार, 20 नवंबर 2024

आजमगढ़ : ब्लाक स्तर पर क्रीड़ा रैली में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित।||Azamgarh: Children who performed well in the sports rally at the block level were honored.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
ब्लाक स्तर पर  क्रीड़ा रैली में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित।
   ।।सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के शिक्षा क्षेत्र पवई के अम्बारी स्थित कंपोजिट इंग्लिश मीडियम स्कूल  में बुधवार को बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के छात्र छात्राओं को प्रधानाध्यापक राजेश यादव द्वारा  सम्मानित किया गया। इस दौरान गोष्ठी का आयोजन किया गया। 
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। फूलपुर तहसील के कम्पोजिट इंग्लिश मीडियम स्कूल अम्बारी में  प्रधानाध्यापक ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया ।  बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता की 200 और 600 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पाने वाली और  गोला फेंक में प्रथम स्थान पाने सचिन कक्षाओं 8 को मेडल देकर सम्मानित किया गया।  50 मीटर की दौड़ में प्रथम , एवं 600 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान ,200 मीटर में तृतीय स्थान लंबी कूद में प्रथम स्थान पाने पर आर्यन कक्षा 5 को मेडल देकर सम्मानित किया गया।वही बालिका वर्ग की 400 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम  अस्फिया को सम्मानित किया गया ।  400 मीटर की दौड़ में रितिक प्रथम कबड्डी में बालक और बालिका के प्रथम आने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया ।  गोला फेक , अंताक्षरी ,एकांकी नाटक एवं लोकगीत में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों  को भी मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। 
 विद्यालय की तरफ से सबसे अच्छा प्रदर्शन सचिन ,आर्यन और  अस्फिया का रहा ।  प्रधानाध्यापक राजेश यादव ने बताया कि बच्चों को 11 गोल्ड, 15 सिल्वर एवं 4 ब्रांज मेडल दिया गया। विगत दिनों हुई ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिया में बच्चों द्वारा बेहतर प्रदर्शन किया गया था ।
संचालन प्रधानाध्यापक भारद्वाज सिंह यादव ने किया। निरंकार सिंह , मधुसुदन यादव, प्रतिमा ,अस्मिता, मीना यादव, किरन प्रजापति,मो शाहिद आदि रहे।