शनिवार, 16 नवंबर 2024

आजमगढ़ : दुर्वाषा धाम मेला के दूसरे दिन उमड़े क्षेत्रीय लोग,संगम लगाई डूबकी।।||Azamgarh : On the second day of Durvasha Dham fair, local people gathered and took a dip in the confluence.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
दुर्वाषा धाम मेला के दूसरे दिन उमड़े क्षेत्रीय लोग,संगम लगाई डूबकी।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
दो टूक : आजमगढ़ फूलपुर कोतवाली के पौराणिक स्थल दुर्वाषा धाम पर कार्तिक पूर्णिमा के दूसरे दिन भी मेला में चहल पहल बनी रही । शनिवार को दूसरे दिन मेला में क्षेत्रीय लोगों की भीड़ मेला देखने के लिए उमड़ पड़ी क्षेत्रीय लोगों ने जमकर परिवार के साथ मेला देखा और महर्षि दुर्वासा धाम पर आकर दर्शन पूजन किया । सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासनिक अमला तैनात रहा ।
विस्तार :
पौराणिक तपोस दुर्वाषा धाम के तमसा मंजूषा के  संगम तट कार्तिक पूर्णिमा पर  लगने वाले तीन दिवसीय मेला  के दुसरे दिन शनिवार को मेला देखने के लिए क्षेत्रीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी । लोगों ने चरखी ,झूला का खूब आनन्द लिया । मेला में महिलाओं ने अपने जरूरत के सौंदर्य प्रसाधन और गृह उपयोगी सामानों की खरीददारी किया । किसानों ने कृषि से सम्बंधित कुदाल ,फावड़ा ,हाथा ,खुरपी  आदि समान खेती करने के लिए खरीदा । शनिवार का दिन होने के कारण भक्तों ने शिव अवतारी दुर्वाषा और देवो के देव महादेव के मंदिर में जाकर दर्शन पूजन किया । वही सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासनिक अमला तैनात रहा । सुरक्षा की दृष्टि से फूलपुर कोतवाल शशिचन्द चौधरी ,अहरौला थानाध्यक्ष मनीष पाल ,दीदारगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ,सरायमीर और तहबरपुर की पुलिस लगी रही । वही महिला पुलिस सादे भेष और वर्दी में मौजूद रही ।