आजमगढ़ : :
पुलिस ने चोरी के समान के साथ युवक को किया गिरफ्तार।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले सरायमीर की पुलिस ने नरदह पुलिया के पास से चोरी किये गये सामान के साथ चोरी में वांछित 1 अभियुक्त गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया और साथ मे 1 बाल अपचारी को भी पुलिस ने पकड़ लिया । पुलिस बाल अपचारी को बाल सुधर गृह भेज दिया । वही 3 अभियुक्त मौका पाकर फरार हो गए । 21 सितंबर को सिकन्दर पुत्र स्व0 मैनुद्दीन ग्राम आषाढा थाना सरायमीर द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि वादी का ट्रैक्टर से चलने वाली राईस मील मशीन को बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। पीड़ित के लिखित तहरीर के आधार पर सरायमीर थाना की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया ।
मुखबिर की सूचना पर सरायमीर प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय ने पुलिस बल के साथ मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त बेदी लाल पुत्र रामचेत ग्राम बनगाँव थाना दीदारगंज को गिरफ्तार कर लिया । अभियुक्त बेदीलाल पूर्व में थाना भवरनाथ जनपद गढ़वा राज्य झारखण्ड में भी जेल जा चुका है। पुलिस ने रविवार को नरदह पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया ,और साथ एक बाल अपचारी उम्र 16 वर्ष को पुलिस ने अभिरक्षा में ले लिया । मौके से 3 अभियुक्त भागने में सफल रहे। पूँछताछ में फरार अभियुक्त गोलू सिंह पुत्र विकास सिंह ग्राम ईरनी थाना बरदह , पवन राय पुत्र सूर्यनाथ राय ग्राम हठिया थाना बरदह ,शान्तनु उर्फ शनि राय पुत्र रविन्द्र राय ग्राम सोफीपुर थाना देवगाँव आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 1 अदद राईस मील मशीन 1 अदद बिना नम्बर का आयशर ट्रैक्टर ,अदद गैस सिलेण्डर और 13 हजार 300 रूपये नगद, 10 अदद एटीम,आधार कार्ड ,पैन कार्ड, 1 अदद कलाई घड़ी व 1 अदद बैंग पुलिस ने बरामद किया है । सरायमीर थाना प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र पाण्डेय ने रविवार को बताया कि चोरी के मामले में गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है ,और बाल अपचारी को बाल सुधर गृह भेजा जा रहा है । फरार 3 अभियुक्तों की तलाश जारी है ।